रांची : रिम्स के मेडिसीन आइसीयू बेड नंबर-03 में इलाजरत विचाराधीन बंदी सूरज मुंडा हथकड़ी खोल कर फरार हो गया. घटना मंगलवार तड़के 2:30 बजे की है. उसकी गिरफ्तारी के लिए सभी थानेदारों को अलर्ट किया गया है. उसकी सुरक्षा में तैनात आरक्षी बालचरण उरांव की शिकायत पर बरियातू पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
सूरज चुटिया के द्वारिकापुरी रोड नंबर- 08 का रहनेवाला है. चुटिया पुलिस ने उसे डेढ़ माह पहले चोरी केस में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उसे 10 अक्तूबर को होटवार जेल से इलाज के लिए रिम्स लाया गया था. जेल में उसकी स्थिति मानसिक रोगियों की तरह हो गयी थी. आरक्षी बालचरण उरांव ने बरियातू थाना के पुलिस अधिकारियों को बताया कि विचाराधीन बंदी सूरज मुंडा की इलाज के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन से तीन जवानों को भेजा गया था.
तीनों जवानों को आठ-आठ घंटे की ड्यूटी पर लगाया गया था. 30 अक्तूबर की सुबह छह बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक मंगल सिंह पिंगुवा ड्यूटी में था. जबकि, दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक आरक्षी दिलीप सिंह की ड्यूटी थी. बालचरण रात 10 बजे से ड्यूटी में तैनात था. बालचरण उरांव ने सूरज मुंडा को हथकड़ी लगाकर बेड में फंसा दिया था. सुबह 2:30 बजे जब बालचरण शौचालय गया. 20 मिनट बाद लौटा, तो उसने देखा कि सूरज बेड पर नहीं है.