Moradabad News: दीपावली को लेकर ग्राहकों के स्वागत के लिए बाजार तैयार हैं. कपड़ों से लेकर गहनों की खरीदारी की जा रही है और लोग अभी से गाड़ियों की बुकिंग करा रहे हैं. वहीं दीपावली का पर्व दीपकों के बिना अधूरा है. कुम्हारों को पूरे साल इस पर्व का इंतजार रहता है. एक बार फिर यूपी में कुम्हार दिन रात मेहनत कर दीए तैयार करने में जुट गए हैं. वहीं पीतल नगरी मुरादाबाद में खास तरह के दीपक तैयार किए जा रहे हैं. वैसे मुरादाबाद की पूरी दुनिया में विशेष पहचान यहां के पीतल के तरह के तरह के बर्तन और अन्य सामान की वजह है. यहां के पीतल के उत्पादन देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. लेकिन, इस बार दीपावली के मौके पर मुरादाबाद में तैयार कराए जा रहे खास तरह के दीपक की बेहद चर्चा है. इन दिनों मार्केट में दीपावली को लेकर तरह-तरह के दीपक और डिजाइनिंग सजावट के उत्पाद की धूम मची हुई है. उन्ही में से एक है मुरादाबाद में तैयार किया जा रहा भगवा कलर का दीपक. इसकी मांग न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी हो रही है. इसे तैयार करने वाले दिन रात जुटकर ऑर्डर पूरा करने में लगे हुए हैं.
खास बात है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के इस कमल के भगवा दीपक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रंशसा कर चुके हैं. यह भगवा दीपक मुरादाबाद जनपद में पीतल कारीगर अपने हाथ से तैयार कर रहे हैं. यह भगवा दीपक पूरी तरह से पीतल का बना हुआ है. जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. दीपावली पर इसकी अच्छी मांग काफी बढ़ गई है और देश विदेश में इसकी सप्लाई की जा रही है.
Also Read: UP News: आगरा की ये महिला भगवान श्रीकृष्ण को पति मानकर रखती है करवाचौथ का व्रत, 13 साल पहले की थी शादी
पीतल कारोबारी सलमान ने बताया कि हर साल दीपावली पर वह बड़ी संख्या में दीपक तैयार कराते हैं. जो कई रंग के होते हैं. लेकिन, इस बार भगवा कलर के दीपक की बेहद मांग हैं. भगवा रंग सनातन धर्म से जुड़ा है. सनातन धर्म का प्रतीक रंग होने के कारण पूजा अर्चना के लिए इसकी बेहद मांग है. नवरात्रों के दिनों में भी इसे बड़ी संख्या में लोगों ने पूजा अर्चना के लिए इस्तेमाल किया. अब दीपावली में फिर इसकी काफी मांग है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसकी तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने इस तरह की पहल को काफी सराहा. वहीं इस बार अत्यधिक मांग होने के कारण यह भगवा दीपक बड़ी संख्या में बनाया जा रहा है.
कारोबारियों के मुताबिक इस दीपक को बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि इसे छोटे से छोटा व्यक्ति आसानी से खरीद सके. अमीर तबके के लिए अपने मनपसंद सामान की खरीद बेहद आसान होती है, जबकि आम लोगों को दाम के कारण कई बार सोचना पड़ता है. लेकिन ये दीपक हर कोई खरीद सकता है.
एक दीपक की शुरुआती कीमत 38 रुपए से शुरू है, जो 200 रुपए तक है. लोग अपनी सुविधा के मुताबिक इसकी खरीद कर रहे हैं. कारोबारियों के मुताबिक पूरे देश में इसकी सप्लाई की जा रही है. वहीं विदेशो से भी आए ऑर्डर पूरे किए जा रहे हैं. अमेरिका, वेस्टइंडीज सहित कई देशों में इन खास दीपकों का निर्यात किया जा रहा है. यूपी का भगवा दीपक पूरी दुनिया में उजाला फैला रहा है. इसने दीपावली की खुशियों को कई गुना बढ़ा दिया है.