25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केवल NS 1 किट से स्वास्थ्य विभाग कर रहा डेंगू की जांच, सैंपल का रिपोर्ट आने से पहले ही मरीज हो जाते है स्वस्थ

दो माह से बोकारो के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में बुखार के मरीज रोजाना इलाज के लिए भर्ती हो रहे है. चिकित्सक डेंगू बुखार मानकर इलाज भी कर रहे है. इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग बुखार को डेंगू नहीं मान रहा है.

  • आइजीजी और आइजीएम किट की पॉजिटिव रिपोर्ट को विभाग मानता है डेंगू

संवाददाता, बोकारो : दो माह से बोकारो के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में बुखार के मरीज रोजाना इलाज के लिए भर्ती हो रहे है. चिकित्सक डेंगू बुखार मानकर इलाज भी कर रहे है. इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग बुखार को डेंगू नहीं मान रहा है. विभाग के अनुसार आइजीजी एवं आइजीएम किट की जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट ही डेंगू बुखार है. दो माह (सितंबर और अक्तूबर) में बोकारो में डेंगू के आठ मरीज मिले. चार बाहर के जिलों के हैं. चार स्वस्थ हो चुके हैं. सीएस डॉ दिनेश के अनुसार मौसम बदल रहा है. डेंगू जांच की सैंपलिंग जरूरी नहीं. इधर, निजी अस्पतालों में डेंगू के लिए इलाजरत मरीजों की जांच विभाग संदेह पर भी नहीं करा रहा. केवल एनएस 1 किट का इस्तेमाल (जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर) कर डेंगू को नकार रहा है.

सरकारी हो या निजी अस्पताल. सभी जगहों पर बुखार के दर्जनों मरीज भरे पड़े हैं. ओपीडी में 80 प्रतिशत मरीज बुखार के आ रहे हैं. निजी अस्पतालों में आने वाले मरीजों की एनएस 1 कीट से जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हो रही है. रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सक डेंगू बुखार मान कर मरीजों का इलाज कर रहे है. मलेरिया विभाग एनएस 1 कीट की जांच में डेंगू बुखार की पुष्टि को नकार रहा है. विभाग के अनुसार बोकारो में मौसमी बुखार के मरीज हैं.

बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही

फिलहाल सदर अस्पताल में लगभग डेढ़ दर्जन से एवं निजी अस्पतालों में दो दर्जन से अधिक बुखार के मरीज इलाजरत हैं. बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं. निजी लैब के रिपोर्ट को स्वास्थ्य विभाग डेंगू नहीं मानती है. मरीज का ब्लड सैंपल लेकर पुन: डेंगू जांच के लिए धनबाद और रिम्स रांची पैथोलॉजी लैब भेजा जाता है. जब तक सैंपल का रिपोर्ट सरकारी लैब से आता है, तब तक मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुका होता है.

Also Read: बोकारो थर्मल में सीआइएसएफ ने किया दौड़ एवं रैली का आयोजन

लगातार बुखार के मामले सामने आ रहे हैं. मलेरिया विभाग को सतर्क रखा गया है. अभी तक डेंगू के मरीज नहीं मिले है. सदर अस्पताल में डेंगू इलाज की व्यवस्था है. निजी अस्पतालों से बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या मांगी गयी हैं. लगातार छिड़काव के निर्देश दिये जा रहे है.

डॉ दिनेश कुमार, सिविल सर्जन, बोकारो

Also Read: बोकारो : ट्रेन की चपेट में आने से बीसीसीएल कर्मी की मौत, परिजन का रो-रो कर बुरा हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें