लोकसभा चुनाव 2029 में बिहार में आठ सीटों पर जदयू ने राजद को कड़ी टक्कर देकर सीटें जीती थीं. जदयू को 2019 के लोकसभा चुनाव में 16 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. राजद के उम्मीदवारों ने कड़ा मुकाबला किया, पर उसके हाथ एक भी सीट नहीं आ पायी. जहानाबाद लोकसभा की सीट पर जदयू और राजद के बीच कांटे का मुकाबला रहा. इसमें जदयू उम्मीदवार चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी महज दो हजार से भी कम मतों से राजद के डाॅ सुरेंद्र प्रसाद यादव से चुनाव जीत पाये. जिन आठ सीटों पर राजद और जदयू के बीच आमने- सामने की टक्कर रही, उनमें जहानाबाद के अलावा बांका, भागलपुर,सीवान,गोपालगंज,मधेपुरा, झंझारपुर और सीतामढ़ी की सीटें रही हैं.2019 के लोकसभा चुनाव में चार बड़े नेताओं को भी पराजय का स्वाद चखना पड़ा था. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गया सुरक्षित सीट से, मधेपुरा से शरद यादव, पाटलिपुत्र से मीसा भारती और काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा को शिकस्त मिली थी.
सीवान की सीट पर जदयू और राजद के बीच दो महिलाओं के बीच टक्कर रही. जदयू की कविता सिंह ने राजद की हेना शहाब को एक लाख 16 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था. भागलपुर में जदयू के अजय मंडल ने राजद के पूर्व सांसद बुलो मंडल को दो लाख 72 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था. बांका लोकसभा सीट पर जदयू के गिरधारी यादव ने राजद के दिग्गज और पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव को करीब दो लाख से अधिक मतों से परजित किया था. वहीं , गोपालगंज सुरक्षित सीट पर जदयू के आलोक सुमन से राजद के सुरेंद्र राम भी परजित हुए थे.
Also Read: Bihar Weather Forecast: मौसम विभाग ने ठंड को लेकर शेयर की ये सूचना, देखिए वीडियो….
सबसे दिलचस्प मुकाबला मधेपुरा सीट पर हुआ. वहां अपने पुराने राजनीतिक शिष्य रहे जदयू के दिनेश चंद्र यादव ने राजद उम्मीदवार रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव को करीब तीन लाख से अधिक मतों से हराया था. झंझारपुर की सीट पर राजद के गुलाब यादव जदयू के रामप्रीत मंडल से पराजित हो गये.
इस बार के चुनाव में महागठबंधन की छतरी में सोलह साांसदों वाला दल जदयू के अलावा राजद, कांग्रेस, भाकपा माले, माकपा और भाकपा खड़ी है. वहीं, एनडीए की ओर भाजपा, लोजपा के दोनों धड़े, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी दिख रही है. वीआइपी ने अभी पत्ता नहीं खोला है, पर वीआइपी की रूझान इंडिया गठबंधन की ओर दिखती नजर आ रही है.
पिछली बार हुए लोकसभा चुनाव में बिहार में एक ओर भाजपा और जदयू व लोजपा का एनडीए खड़ा था. वहीं ,दूसरी ओर राजद खेमे में कांग्रेस के साथ हम और उ्पेंद्र कुशवाहा की पार्टी भी रही थी.