15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSL: एक ही दिन खाते में आयी दो-दो मोटी रकम, पहली सैलरी और दूसरी पीआरपी

बीएसएल सहित सेल अधिकारियों के खाते में पीआरपी की बकाया 40 प्रतिशत राशि बुधवार को आ गयी. 50 हजार से लेकर सात लाख रु तक मिला है. पीआरपी भुगतान होने से अधिकारियों के चेहरे खिल उठे, क्योंकि एक ही दिन खाते में दो-दो मोटी रकम आयी.

  • अधिकारियों के खाते में आया पीआरपी का बकाया 40 प्रतिशत,

  • पचास हजार से लेकर पांच लाख रु तक का हुआ भुगतान

वरीय संवाददाता, बोकारो : बीएसएल सहित सेल अधिकारियों के खाते में पीआरपी की बकाया 40 प्रतिशत राशि बुधवार को आ गयी. 50 हजार से लेकर सात लाख रु तक मिला है. पीआरपी भुगतान होने से अधिकारियों के चेहरे खिल उठे, क्योंकि एक ही दिन खाते में दो-दो मोटी रकम आयी. पहली सैलरी और दूसरी पीआरपी. पीआरपी मद में बीएसएल-सेल के अफसरों के बीच 790 करोड़ रु बंटे हैं.

खाते में आखिरी किश्त बुधवार को आयी. दीपावली से पहले बकाये पीआरपी का भुगतान होते ही अधिकारियों के घर में जश्न का माहौल हैं. करवा चौथ के दिन पीआरपी का भुगतान होने से खुशियां दोहरी हो चुकी हैं. उल्लेखनीय है कि सेल अफसरों को पीआरपी की पहली किस्त 25 प्रतिशत, दूसरी 35 प्रतिशत और आखिरी 40 प्रतिशत का भुगतान हो गया है. पीआरपी भुगतान वित्त वर्ष 2021-22 के मद में हुआ है. 2022-23 का पीआरपी अगले साल मिलेगा. 30 प्रतिशत टैक्स कटने के बाद पीआरपी खाते में आया है.

2021-22 के बकाया 40 प्रतिशत पीआरपी का भुगतान हो गया है. अधिकारियों के खाते में बुधवार को राशि आ गयी. 2022-23 की रेटिंग अभी नहीं हुई है. रेटिंग के बाद भुगतान होगा. बोसा इसे लेकर सक्रिय है.

एके सिंह, अध्यक्ष-बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन-बोसाॉ

Also Read: बोकारो थर्मल में सीआइएसएफ ने किया दौड़ एवं रैली का आयोजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें