15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका के बाबा बासुकीनाथ में 30 हजार भक्तों ने किया जलाभिषेक और पूजा-अर्चना

कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि पर बुधवार को निर्धारित चार बजे पूर्वाह्न में बासुकीनाथ मंदिर के कपाट खोले गए. चार बजे के बाद सरकारी पूजा खत्म होने के बाद लोगों ने बाबा को जल चढ़ाया. इससे पहले बीते सोमवार को बाबा बासुकिनाथ में 55 हजार श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाया था.

दुमका कार्तिक मास के अवसर पर बाबा बासुकिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ निरंतर जुट रही है. बासुकिनाथ मंदिर में बुधवार को लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर भोलेनाथ से परिवार की खुशहाली की कामना की. कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि पर बुधवार को निर्धारित चार बजे पूर्वाह्न में बासुकिनाथ मंदिर के कपाट खोले गए. इसके बाद बाबा बासुकिनाथ की सरकारी पूजा संपन्न हुई. भोलेनाथ की प्रातः कालीन पूजा संपन्न होने पर पूर्वाह्न साढ़े चार बजे गर्भगृह को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया.श्रद्धालुओं ने अच्छी तादाद में बच्चों का मुंडन संस्कार करवाया. श्रद्धालुओं ने शांति पूजन, अष्टाध्यायी रुद्राभिषेक अनुष्ठान समेत विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कराया.


सम्मान निधि योजना से वंचित किसानों के लिए लगा शिविर

दुमका के जरमुंडी प्रखंड की पेटसार पंचायत में सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित किसानों के लिए शिविर का आयोजन किया. यह योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, इसके तहत किसानों को तीन किस्तों में 6000 रुपये वार्षिक सहायता प्रदान की जाती है. इस महती योजना के अंतर्गत झारखंड में 13, 09,129 किसानों को सहायता दी जा रही है. सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश ने बताया कि प्रज्ञा केंद्र एवं अंचल कार्यालय की लापरवाही के कारण जरमुंडी प्रखंड के पंजीकृत लगभग 4000 किसान लाभ से वचित हैं. शिविर में दर्जनों किसानों का ई-केवाईसी एवं लैंड साइडिंग कराया गया. मौके पर रमाकांत शर्मा, प्रज्ञा केंद्र संचालक प्रकाश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, संतोष कुमार मांझी एवं कई किसान गीता देवी, रीता देवी, गायत्री देवी, मंजू देवी, वीना देवी, सुमित्रा देवी, मुखी देवी, लीलावती देवी थीं.

Also Read: बाबा बासुकीनाथ में कार्तिक मास की पहली सोमवारी पर लगा भक्तों का हुजूम, 55 हजार श्रद्धालुओं ने चढ़ाया जल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें