दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होना था लेकिन वह आज जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं होंगे. वह चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश जा रहे हैं. खबर लिखे जाने तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने आवास से एयरपोर्ट के लिए निकल चुके हैं. वे मध्य प्रदेश के सिंगरौली में पार्टी के चुनाव अभियान के तहत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ एक रोड शो करेंगे. आम आदमी पार्टी (आप) के सूत्रों के हवाले से मीडिया में यह खबर पहले ही चल रही थी. पार्टी की ओर से बताया गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के सिंगरौली जाएंगे जहां वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ एक रोडशो करेंगे. आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाला से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए समन किया है. उन्हें गुरुवार को सबह 11 बजे जांच एजेंसी के दिल्ली कार्यालय में पेश होना था, लेकिन उन्होंने ईडी को एक पत्र लिखा और कहा कि नोटिस वापस लेना चाहिए.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal leaves from his residence for the airport.
He will hold a road show, along with Punjab CM Bhagwant Mann, in Singrauli, Madhya Pradesh as part of the party's election campaign there. pic.twitter.com/7Yt5QNJDup
— ANI (@ANI) November 2, 2023
क्या कहा अरविंद केजरीवाल ने ईडी से
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ईडी को पत्र लिखकर जांच एजेंसी से उन्हें पूछताछ के लिए भेजा गया नोटिस वापस लेने की मांग की. उन्होंने दावा किया कि यह पूरी तरह से अवैध और राजनीति से प्रेरित है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के कार्यालय (सीएमओ) ने ईडी के नोटिस के जवाब में कहा कि केजरीवाल ने इसे अवैध और राजनीति से प्रेरित बताया है. चुनावी राज्यों में चुनाव प्रचार से रोकने के इरादे से किया गया यह प्रयास है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि यह नोटिस उन्हें बीजेपी के इशारे पर भेजा गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ED को जवाब देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक और स्टार प्रचारक होने के नाते मुझे चुनाव प्रचार के लिए यात्रा करनी पड़ती है और आप के अपने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को राजनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करना पड़ता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पास शासन और आधिकारिक प्रतिबद्धताएं हैं जिनके लिए मेरी उपस्थिति आवश्यक है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ED को जवाब: …आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक और स्टार प्रचारक होने के नाते मुझे चुनाव प्रचार के लिए यात्रा करनी पड़ती है और AAP के अपने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को राजनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करना पड़ता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप… pic.twitter.com/MweOCq0ftT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2023
Also Read: Arvind Kejriwal LIVE: अरविंद केजरीवाल को ईडी फिर से भेजेगा समन
अरविंद केजरीवाल को ईडी फिर से भेजेगा समन
आधिकारिक सूत्र के हवाले से पीटीआई ने खबर दी कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए, एजेंसी द्वारा उन्हें फिर से समन भेजने की संभावना है.
Also Read: अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल देगी ईडी? ‘आप’ को खत्म करने की कोशिश में बीजेपी, आतिशी का दावा
विपक्ष के नेताओं को चुप कराने की कोशिश
इस बीच आप ने आरोप लगाया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के नेताओं को चुप कराने की बीजेपी की कोशिश है. आपको बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग संबंधी एक मामले की जांच के तहत दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और पार्टी नेता नेता राज कुमार आनंद के परिसरों और कुछ अन्य स्थानों पर गुरुवारको छापा मारा. ‘आप’ ने इसी छापेमारी को लेकर उक्त प्रतिक्रिया दी. ‘आप’ नेता और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो मैसेज जारी किया और कहा कि ब्रिटिश शासनकाल के दौरान भी पुलिस छापेमारी की अनुमति लेने के लिए अदालत जाया करती थी. लेकिन आज ईडी छापे मारने का खुद ही फैसला ले लेती है. यह विपक्ष की आवाज को चुप कराने का षड्यंत्र मात्र है.
#WATCH | On ED summon to Delhi CM Arvind Kejriwal, BJP national general secretary Dushyant Gautam says, "When constitutional agencies call you, you should go and clear that why did ED summon you. The reason is that the leaders who are inside (the jail) must have given the… pic.twitter.com/F9IjWOzVtI
— ANI (@ANI) November 2, 2023
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि जब संवैधानिक एजेंसियां आपको बुलाती हैं तो आपको जाकर स्पष्ट करना चाहिए कि ईडी ने आपको क्यों बुलाया है ? इसका कारण यह है कि जो नेता (जेल के) अंदर हैं. उनके खिलाफ कुछ सबूत तो होंगे ही. देश संविधान के मुताबिक चलेगा. ईडी कार्यालय न जाना मेरे ख्याल से दुर्भाग्यपूर्ण है. वे चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश गए हैं, यह अच्छा है. उन्होंने अपने ड्राइवर, पायलट को भी अपने साथ ले लिया है.