13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : दीपावली नजदीक आते ही शुरू हो गया जुआ अड्डे का संचालन, प्रतिदिन लगता है लाखों रुपये का दांव

दीपावली नजदीक आते ही नगर, मुफस्सिल एवं पचंबा थाना क्षेत्र में कई जुआ अड्डा का संचालन हो रहा हैं. इन क्षेत्रों में सुबह से लेकर देर रात तक जुआरियों का जमावड़ा लगने लगा हैं.

प्रदीप कुमार, गिरिडीह/सरिया : दीपावली नजदीक आते ही नगर, मुफस्सिल एवं पचंबा थाना क्षेत्र में कई जुआ अड्डा का संचालन हो रहा हैं. इन क्षेत्रों में सुबह से लेकर देर रात तक जुआरियों का जमावड़ा लगने लगा हैं. इतना ही नहीं इन जुआ अड्डा पर न सिर्फ गिरिडीह बल्कि आसपास के जिलों से भी जुआरी पहुंच रहे हैं. इस खेल में कोई चंद मिनटों में मालामाल हो रहा है तो कोई कंगाल भी हो रहा है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगरोडीह, सिहोडीह, 16 नंबर, बुढियाखाद, सेंट्रलपिट एवं चुंजका में सबसे अधिक जुआ अड्डा हैं. यहां प्रतिदिन 50 लाख से अधिक का खेल हो रहा है. इसके बाद पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह, खावा, सिकदारडीह, पचंबा व नगर थाना क्षेत्र के करबला रोड, बरमसिया, कोलडीहा के अड्डा में जुआरी लाखों का दांव लगा रहे हैं. इन जुआ अड्डा के संचालकों की सेटिंग इतनी तगड़ी है कि पुलिस छापेमारी करने की योजना बनाती है, इससे पूर्व ही उन्हें इसकी भनक लग जाती है. इसके कारण पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही जुआरी व संचालक भाग जाते हैं. हालांकि, कई बार पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर जुआरियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसके बावजूद शहर व आसपास के इलाकों में जुआ अड्डा का संचालन खूब फल-फूल रहा है.

टीम बनाकर की जायेगी छापेमारी : एसडीपीओ

एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जुआ अड्डा के संचालन की सूचना मिल रही है. पुलिस इस पर विशेष नजर रख रही है. जल्द ही टीम बनाकर छापेमारी की जायेगी.

सरिया में शाम होते ही जुटने लगते हैं जुआरी

सरिया थाना क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जुआरियों का अड्डा लगना शुरू हो गया है. लोग भी जल्द कमाई के चक्कर में यहां पहुंच रहे हैं. इसमें बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी शामिल हैं. सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी, बलीडीह, बड़की सरिया,पंडुईयाटांड़, मंधनिया, चंद्रमारणी, औरवाटांड़, पावापुर, कोइरीडीह समेत अन्य स्थलों पर जुआ अड्डा का संचालन हो रहा है. जुआरियों के लिए जुआ अड्डा के बगल शराब-मांस सहित अन्य वस्तु बेची जा रही है. लोग इसका सेवन कर रातभर जुआ खेल रहे हैं. उन्हें पुलिस का भी डर नहीं है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

सरिया थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय ने कहा कि पुलिस क्षेत्र में लगातार जुआ अड्डा पर छापेमारी कर रही है. इसमें चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. सोमवार की रात सरिया थाना क्षेत्र के औरवाटांड़, बलीडीह व खैराबाद गांव में छापेमारी की गयी थी, लेकिन सभी जगहों से जुआरी भागने में सफल रहे. कहा कि जुआ खेलते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: गिरिडीह : पाइपलाइन टूटने से मोदीबीघा में पेयजलापूर्ति बाधित, ग्रामीणों में रोष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें