16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुश्किल हो सकती है भारत की राह, साउथ अफ्रीका का इस रिकॉर्ड से छूटेंगे पसीने

विश्व कप 2023 का 37 वां मुकाबला भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका खेला जाना है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे.

विश्व कप 2023 का 37 वां मुकाबला भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका खेला जाना है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. विश्व कप 2023 में भारत ने अभी तक खेले गए छह मुकाबलों में केवल एक बार पहले बल्लेबाजी  की है. टूर्नामेंट में भारतीय  टीम अच्छे लय में नजर आ रही है. खेले गए अभी तक के सभी मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक खेल गए सात मुकाबलों में छह मैच जीते हैं. दक्षिण अफ्रीका टीम की परफॉर्मेंस की बात करें तो, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने प्रतिद्वंदी टीम को 300+ रनों का लक्ष्य सौंपा है. वहीं भारत ने विश्व कप के दौरान अपने प्रतिद्वंदी टीम को 250 रन पार नही करने दिया है.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे कप्तान रोहित शर्मा

इस विश्व कप में भारतीय टीम रन चेज करने के मामले में सबसे आगे रही है. आशंका जताई जा रही है कि भारतीय टीम के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करेंगे. रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़ी लक्ष्य खड़ा करना चाहेंगे. दक्षिण अफ्रीका के द्वारा खेले गए पहले दो रनचेज मुकाबलों में, सभी ने उन्हें लड़खड़ाते देखा है. नीदरलैंड के खिलाफ रन चेज करते हुए, टीम के 207 रन पर सारे विकेट गिर गए और ये मुकाबला दक्षिण अफ्रीका 38 रन से हार गई. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के खिलाफ टीम ने जीत तो दर्ज की परंतु, 270 रनों का पीछा करते हुए 260 रनों पर उनके नौ विकेट गिर गए.

ईडेन गार्डन्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम की  पिच को बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग माना जाता है. सपाट पिच होने कि वजह से तेज गेंदबाजों की गेंद सही उछाल के साथ बल्ले पर आती है. इस मैदान पर अभी तक कुल 36 वनडे मुकाबले खेले जा चुके है. जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है. पहले बल्लेबाजी करने वाली वाली टीम ने कुल 21 मुकाबले जीते हैं. वहीं, 14 मुकाबले दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम के पाले में गई हैं. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 241 है. वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 201 है.

ईडेन गार्डन्स का रिकॉर्ड

कुल वनडे मैच- 36

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 21

पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच- 14

पहली पारी का औसत स्कोर- 241

दूसरी पारी का औसत स्कोर- 201

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें