22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज में वन विभाग की टीम ने किया 25 बोटा लकड़ी जब्त

वनरक्षी इंद्रजीत कुमार ने कहा कि शीशम व आम की लकड़ी को लाद कर कहीं ले जाने की योजना थी. मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के जोंका सुतियारपाड़ा मुख्य मार्ग पर बुधवार को भुटभुटिया वाहन से ट्रांसपोर्टिंग हो रहे 25 बोटा लकड़ी को वन विभाग ने जब्त किया है. जब्त लकड़ी व वाहन को उधवा झील स्थित कैंप कार्यालय में रखा गया है. वनरक्षी इंद्रजीत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के जोंका सुतियारपाड़ा मुख्य सड़क पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम ने पाया कि भुटभुटिया वाहन में लकड़ी को लादकर उधवा की ओर जा रहे थे. वनरक्षी इंद्रजीत कुमार ने कहा कि शीशम व आम की लकड़ी को लाद कर कहीं ले जाने की योजना थी. मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.


हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार, भेजी गयी जेल

राजमहल/ उधवा : राधानगर थाना की पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर जेल भेजा दिया है. दरअसल, दक्षिण बेगमगंज की निर्मला मंडल को जान से मारने की नीयत से आग के हवाले कर दिया गया था. इस मामले में कांड संख्या 83/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. हालांकि पश्चिम बंगाल के मालदा के नर्सिंग होम में इलाज के दौरान निर्मला की मौत हो गयी. इसके बाद धारा 302 ( हत्या) में परिवर्तित करते हुए अनुसंधान की गयी. इलाज के दौरान मालदा नर्सिंग होम में दंडाधिकारी व एसआई सह अनुसंधानकर्ता रत्नेश्वर सिंह के समक्ष दिये बयान में अधिवाश मंडल की पत्नी शकुंतला देवी द्वारा घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया था. पुलिस ने जेल भेज दिया.

वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए हुई छापेमारी

साहिबगंज जीआरपी थाना प्रभारी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर में हुईमारपीट मामले में छापेमारी की. एक वर्ष पूर्व साइकिल स्टैंड के निकट मारपीट की घटना हुई थी. इसी मद्देनजर नव पदस्थापित थाना प्रभारी राजीद खान के नेतृत्व में पुरानी साहिबगंज में फरार वारंटी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी.

Also Read: साहिबगंज में नापतौल के उपकरणों का नहीं हो रहा सत्यापन, ठगे जा रहे ग्राहक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें