गुमला, दुर्जय पासवान: गुमला पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. भरनो थाना क्षेत्र से जुआ खेलते नौ जुआरियों को पकड़ा गया है. इन जुआरियों के पास से नकद राशि, ताश की गड्डी, बाइक व अन्य सामग्री बरामद हुई है. गुमला एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि भरनो में कुछ लोग जुआ के अड्डा लगाते हैं. हर दिन जुआ का खेल होता है. इसके बाद एसपी के निर्देश पर भरनो थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुआरियों को धर दबोचा. गुरुवार को सभी जुआरियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भरनो थाना के ब्लॉक चौक अभनपुर स्थित श्रवण कुमार केशरी के घर के बाहर काफी लोग इकट्ठा होकर जुआ खेल रहे हैं. शोरगुल मचा रहे हैं. इसके बाद भरनो थानेदार कृष्णा कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. जुआ खेलते नौ जुआरियों को पकड़ा गया. इसमें श्रवण कुमार केशरी (उम्र 27 वर्ष), नीरज कुमार केशरी (उम्र 23 वर्ष), संजय कुमार (उम्र 32 वर्ष), विनय उरांव (उम्र 21 वर्ष), सौरभ सिंह (उम्र 23 वर्ष), कैलाश गोप (उम्र 32 वर्ष), श्रवण साहू (उम्र 25 वर्ष), रतन केशरी (उम्र 21 वर्ष) व रूपेश कुमार (उम्र 28 वर्ष) है. गिरफ्तार करने के बाद सभी जुआरियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
दो जुआरियों का आपराधिक इतिहास
: श्रवण कुमार केशरी के विरूद्ध भरनो थाना कांड संख्या 05/2021 दिनांक- 01.02.2021, धारा 290 भादवि एवं 11 बंगाल जुआ अधिनियम दर्ज है.
: कैलाश गोप पिता शंकर गोप के विरूद्ध भरनो थाना कांड संख्या 43/2017 दिनांक- 29.07.2017 धारा 290 भादवि एवं 11 बंगाल जुआ अधिनियम दर्ज है.
Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने 66 पशु चिकित्सकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कही ये बात
बरामद सामग्री
7300 रुरूपये नगद, एक प्लास्टिक का चटाई, एक तास का गड्डी, एक वीवो एवं एक रेडमी कंपनी का मोबाइल, एक सिल्वर कलर की मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 वीएक्सआई कार जिसका, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल, एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व एक एमरजेंसी लाइट है. छापेमारी में थाना प्रभारी कृष्णा कुमार तिवारी, पुअनि सुरेंद्र कुमार, पुअनि शिवम गुप्ता, सअनि राजेश कुमार व भरनो थाना के रिजर्व गार्ड के जवान थे.
Also Read: Weather Forecast: झारखंड में तीन व चार नवंबर को गरज के साथ बारिश के आसार, बढ़ेगी ठंड