26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्ड फूड समिट आज से, पीएम मोदी झारखंड की 3321 एसएचजी को ट्रांसफर करेंगे सीड मनी

दिल्ली के प्रगति मैदान में आज से वर्ल्ड फूड समिट का आयोजन है. समिट में फोकस स्टेट के रूप में झारखंड भी शामिल है, जिसमें पीएम झारखंड की 3321 एसएचजी को 11.336 करोड़ सीड मनी हस्तांतरित करेंगे. चार नवंबर को झारखंड के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया गया है.

वर्ल्ड फूड इंडिया समिट तीन नवंबर से पांच नवंबर तक दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है. तीन नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का उदघाटन करेंगे. समिट में फोकस स्टेट के रूप में झारखंड भी शामिल है. झारखंड पैवेलियन का निर्माण भी किया गया है. पैवेलियन का उदघाटन कृषि मंत्री बादल करेंगे. बताया गया कि समिट के दौरान प्रधानमंत्री देशभर के एक लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को सीड मनी हस्तांतरित करेंगे. इसमें झारखंड की 3321 एसएचजी को 11.336 करोड़ सीड मनी हस्तांतरित की जायेगी. एसएचजी को प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमइ) स्कीम के तहत राशि हस्तांतरित की जायेगी. रांची, खूंटी व रामगढ़ के एनआइसी सेंटर से इसका ट्रायल रन भी पूरा कर लिया गया है.

चार को लघु वनोत्पाद पर होगी चर्चा

वर्ल्ड फूड समिट में चार नवंबर को झारखंड के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया गया है. इसमें झारखंड लघु वनोत्पाद पर चर्चा की जायेगी.

वर्ल्ड फूड समिट में भाग लेने दिल्ली गये किसान

झारखंड के प्रगतिशील किसानों को दो नवंबर 2023 को राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली भेजा गया. दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे वर्ल्ड फूड इंडिया समिट-2023 में झारखंड के किसान शामिल होंगे. किसानों को झारखंड से ओफाज के अंतर्गत सेवा प्रदाता फ्यूचर फूड्स , वैदिक ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन एजेंसी, केएन बायोसाइंस प्राइवेट लिमिटेड, सत्येंद्र ऑर्गेनिक फार्मिंग, एलटीजी मैसूर ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड और इको गारंटी डिवीजन ऑफ इनकॉन द्वारा ले जाया जा गया. जिसमें किसानों को जैविक उत्पाद से संबंधित नयी-नयी तकनीकों की जानकारी मिलेगी.

Also Read: झारखंड: PM मोदी 15 नवंबर को रांची एयरपोर्ट से सीधे जाएंगे खूंटी, बिरसा मुंडा के परिजनों से करेंगे मुलाकात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें