26.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold-Silver Price: धनतेरस से पहले महंगा होने लगा सोना, चांदी की कीमत में भी आयी तेजी, जानें आज का भाव

Gold-Silver Price Today: सोने के भाव में पिछले दो दिन कटौती से लोगों को थोड़ी राहत मिली. मगर, आज फिर सोने ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगले सात से आठ दिनों में 22 कैरेट सोने की कीमत एक बार फिर से 62 हजार के पार पहुंचने वाली है.

Gold-Silver Price Today: धनतेरस में अब केवल आठ दिन ही बचे हैं. ऐसे में लोग खुलकर अपने सोने के बुकिंग करा रहा है. पिछले दो दिन भाव में कटौती से लोगों को थोड़ी राहत मिली. मगर, आज फिर सोने ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगले सात से आठ दिनों में 22 कैरेट सोने की कीमत एक बार फिर से 62 हजार के पार पहुंचने वाली है. गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 24 कैरेट सोने की कीमत 110 रुपये उछल गई, इसके बाद दस ग्राम सोने की कीमत 61,640 रुपये तक पहुंच गयी. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद इसके दस ग्राम की कीमत 56,500 रुपये तक पहुंच गयी. मुंबई में आज दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद की कीमतों के बराबर 61,640 रुपये है. जबकि, दिल्ली में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 61,790 रुपये, बेंगलुरु में 61,640 रुपये और चेन्नई में 62,130 रुपये है. मुंबई में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद के बराबर 56,500 रुपये है. वहीं, दिल्ली में दस ग्राम 22 कैरेट सोना 56,650 रुपये, बेंगलुरु में 56,500 रुपये और चेन्नई में 56,950 रुपये पर बिक रहा है. चांदी की कीमत में 700 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई, एक किलोग्राम कीमती धातु 74,800 रुपये पर बिकी.

फेडरल रिजर्व के ब्याज पर बाजार की नजर

शुक्रवार को शुरुआत में सोने की कीमतें काफी हद तक स्थिर थीं, क्योंकि निवेशक अमेरिका का इंतजार कर रहे थे. फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पथ पर अधिक सुराग के लिए अक्टूबर के गैर-कृषि पेरोल की रिपोर्ट बाद में दी जाएगी. 0112 GMT तक हाजिर सोना 1,985.09 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर था और अमेरिकी सोना वायदा 1,992.40 डॉलर पर थोड़ा बदला हुआ था. लगातार तीन साप्ताहिक बढ़त के बाद इस सप्ताह में अब तक सर्राफा में 1 फीसदी की गिरावट आई है. मध्य पूर्व में बढ़ती अशांति के बीच सुरक्षित मांग के कारण पिछले सप्ताह कीमतें 2,000 डॉलर प्रति औंस के प्रमुख स्तर से ऊपर चली गईं. हाजिर चांदी 0.3 फीसदी फिसलकर 22.68 डॉलर प्रति औंस पर, प्लैटिनम 0.1 फीसदी बढ़कर 921.02 डॉलर और पैलेडियम 1.5 फीसदी चढ़कर 1,116.57 डॉलर पर पहुंच गया. दिल्ली और मुंबई में एक किलोग्राम चांदी फिलहाल 74,800 रुपये पर कारोबार कर रही है. चेन्नई में एक किलोग्राम चांदी 77,700 रुपये पर कारोबार कर रही है.

Also Read: Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल में मिली राहत तो बिहार से तमिलनाडु तक में कम हुए दाम, जानें क्या है आज का रेट

मजबूत हाजिर मांग से सोना-चांदी की वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से सोने और चांदी के वायदा कारोबार में तेजी आयी. बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 94 रुपये की तेजी के साथ 60,879 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 94 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,879 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 14,168 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,991.60 डॉलर प्रति औंस हो गया. जबकि, वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 602 रुपये की तेजी के साथ 71,900 रुपये प्रति किग्रा हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 602 रुपये यानी 0.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 18,991 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में मजबूती के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 23.12 डॉलर प्रति औंस हो गयी.

कैसे पहचानें सोने की शुद्धता

सोने की शुद्धता का पता कैरेट के आधार पर लगाया जा सकता है. सरकार के द्वारा सोने की शुद्धता नापने के लिए BIS हॉलमार्क शुरू किया गया है. इसमें ज्यादा कैरेट का अर्थ है, ज्यादा शुद्ध सोना. सोने को 24K, 22K और 18K कैरेट में बांटा गया है. सबसे शुद्ध 24K सोना माना जाता है. इसमें किसी तरह की कोई मिलावट नहीं होती है. 22K सोने में दो भाग चांदी, जस्ता, निकल जैसी धातुएं होती हैं, बाकी भाग सोना होता है. ज्यादातर गहनों का निर्माण 22k गोल्ड में ही किया जाता है. वहीं, 18K सोने में 75 फीसदी हिस्सा सोना होता है. बाकी का 25 प्रतिशत हिस्सा दूसरी धातुओं का होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें