16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali Pujan Samagri List: दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजा के लिए जानें संपूर्ण पूजन सामग्री और पूजा विधि

Diwali 2023 Puja Samagri List: इस साल 12 नवंबर दिन रविवार को दिवाली है. दिवाली की रात लक्ष्मी-गणेश की पूजा का सबसे अधिक महत्व होता है, इस दिन धन की देवी लक्ष्मी और बुद्धि के देवता गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है. दिवाली की रात शुभ मुहूर्त में पूजन करने से घर में सुख-समृद्धि और खुशियां आती हैं.

Undefined
Diwali pujan samagri list: दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजा के लिए जानें संपूर्ण पूजन सामग्री और पूजा विधि 6
संपूर्ण पूजन सामग्री की जानकारी

दिवाली की पूजा के समय किसी तरह की भूल-चूक न हो, इसके लिए पहले से पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट की जानकारी होनी चाहिए. पहले से पूजन सामग्री की लिस्ट तैयार कर लेने पर पूजा के समय गलती की संभावना नहीं रहती है और विधि-विधान से पूजा की जाती है. दिवाली आने से पहले आपने भी अभी तक पूजन सामग्री नहीं जुटाई है तो यहां से नोट कर लें.

Undefined
Diwali pujan samagri list: दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजा के लिए जानें संपूर्ण पूजन सामग्री और पूजा विधि 7
दिवाली पूजा की सामग्री

लकड़ी की चौकी, चौकी को ढकने के लिए लाल या पीला वस्त्र, देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियां, कुमकुम, चंदन, हल्दी, रोली, अक्षत, पान और सुपारी, साबुत नारियल, अपनी भूसी के साथ, अगरबत्ती, दीपक के लिए घी, पीतल का दीपक या मिट्टी का दीपक, कपास की बत्ती, पंचामृत, गंगाजल, पुष्प, फल, कलश, जल, आम के पत्ते, कपूर, कलावा, साबुत गेहूं के दाने, दूर्वा घास, जनेऊ, धूप, एक छोटी झाड़ू, आरती की थाली

Undefined
Diwali pujan samagri list: दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजा के लिए जानें संपूर्ण पूजन सामग्री और पूजा विधि 8
लक्ष्मी-गणेश पूजन विधि
  • दिवाली की सफाई के बाद घर के हर कोने को साफ करके गंगाजल छिड़कना चाहिए.

  • इसके बाद लकड़ी की चौकी पर लाल सूती कपड़ा बिछाएं और बीच में मुट्ठी भर अनाज रखें.

  • कलश को अनाज के बीच में रखें और कलश में जल भरकर एक सुपारी, गेंदे का फूल, एक सिक्का और कुछ चावल के दाने डालें.

  • कलश पर 5 आम के पत्ते गोलाकार आकार में रखें, इसके बाद बीच में देवी लक्ष्मी की मूर्ति और कलश के दाहिनी ओर भगवान गणेश की मूर्ति रखें.

Undefined
Diwali pujan samagri list: दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजा के लिए जानें संपूर्ण पूजन सामग्री और पूजा विधि 9
  • एक छोटी-सी थाली में चावल के दानों का एक छोटा सा पहाड़ बनाएं, हल्दी से कमल का फूल बनाएं, कुछ सिक्के डालें और मूर्ति के सामने रखें दें.

  • अब देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश को तिलक करें और दीपक जलाएं, इसके साथ ही कलश पर भी तिलक लगाएं.

  • अब भगवान गणेश और लक्ष्मी को फूल चढ़ाएं, इसके बाद पूजा के लिए अपनी हथेली में कुछ फूल रखें.

Undefined
Diwali pujan samagri list: दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजा के लिए जानें संपूर्ण पूजन सामग्री और पूजा विधि 10
  • लक्ष्मीजी की मूर्ति लें और उसे जल से स्नान कराएं और उसके बाद पंचामृत से स्नान कराएं.

  • मूर्ति पर हल्दी, कुमकुम और चावल डालें. माला को देवी के गले में डालकर अगरबत्ती जलाएं.

  • नारियल, सुपारी, पान का पत्ता माता को अर्पित करें. देवी की मूर्ति के सामने कुछ फूल और सिक्के रखें.

  • पूजा की घंटी बजाएं और लक्ष्मी जी की आरती करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें