13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब स्टेडियम में लगने लगे ‘सारा-सारा’ के नारे, कोहली ने किया ऐसा इशारा… बदल गये दर्शकों के सुर

वानखेड़े स्टेडियम में एक ऐसा भी समय आया जब फैंस 'सारा-सारा' का नारा लगाने लगे. हालांकि इसपर विराट कोहली ने दर्शकों से 'सारा-सारा' का नारा न लगाकर शुभमन को चियर करने को कहा.

Undefined
जब स्टेडियम में लगने लगे 'सारा-सारा' के नारे, कोहली ने किया ऐसा इशारा... बदल गये दर्शकों के सुर 8

भारतीय टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. भारत ने वानखेड़े में श्रीलंका की टीम को बुरी तरह पीट दिया और रिकॉर्ड जीत दर्ज की. मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा.

Undefined
जब स्टेडियम में लगने लगे 'सारा-सारा' के नारे, कोहली ने किया ऐसा इशारा... बदल गये दर्शकों के सुर 9

सबसे खास रहा शुभमन गिल की बल्लेबाजी, जिसने शानदार 92 रन बनाये. विराट कोहली समेत अन्य बल्लेबाजों का भी शानदार प्रदर्शन रहा. वहीं, रही सही कसर भारत के तेज गेंदबाजों ने पूरी कर दी.

Undefined
जब स्टेडियम में लगने लगे 'सारा-सारा' के नारे, कोहली ने किया ऐसा इशारा... बदल गये दर्शकों के सुर 10

भारत की शानदार जीत से इतर बात करें तो वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में एक बार फिर से सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर चर्चाओं में आ गए हैं. दरअसल सारा तेंदुलकर भी मैच देखने वानखेड़े स्टेडियम आईं थी. जहां एक बार फैंस के बीच उनके और शुभमन गिल के चर्चे तेज हो गये.

Undefined
जब स्टेडियम में लगने लगे 'सारा-सारा' के नारे, कोहली ने किया ऐसा इशारा... बदल गये दर्शकों के सुर 11

मीडिया हलकों और क्रिकेट फैंस के बीच यह जोर शोर से चर्चा है कि सारा तेंदुलकर और भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऐसे में जब भी सारा मैच देखने जाती हैं, स्टेडियम में दर्शक ‘सारा-सारा’ और ‘हमारी भाभी कैसी हो, सारा जैसी है.’ जैसे नारे लगाने लगते हैं.

Undefined
जब स्टेडियम में लगने लगे 'सारा-सारा' के नारे, कोहली ने किया ऐसा इशारा... बदल गये दर्शकों के सुर 12

इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट में इसकी भी चर्चा है कि जब भी सारा स्टेडियम आती हैं, शुभमन गिल गिल का बल्ला खूब बोलता है. वानखेड़े का मैदान हो या लखनऊ का इकाना ग्राउंड सारा की मौजूदगी में शुभमन गिल का बल्ला खूब चलता है.

Undefined
जब स्टेडियम में लगने लगे 'सारा-सारा' के नारे, कोहली ने किया ऐसा इशारा... बदल गये दर्शकों के सुर 13

वानखेड़े स्टेडियम में एक ऐसा भी समय आया जब फैंस ‘सारा-सारा’ का नारा लगाने लगे. हालांकि इसपर विराट कोहली ने दर्शकों से ‘सारा-सारा’ का नारा न लगाकर शुभमन को चियर करने को कहा.

Undefined
जब स्टेडियम में लगने लगे 'सारा-सारा' के नारे, कोहली ने किया ऐसा इशारा... बदल गये दर्शकों के सुर 14

बहरहाल, अब शुभमन-सारा की केमेस्ट्री का कमाल हो या टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन.. भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह हरा दिया. साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें