गया. बिहार की ध्वस्त हो चुकी शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने का बीड़ा उठा चुके शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक लगातार एक्शन में हैं. गुरुवार को गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल होने के बाद केके पाठक स्कूल निरीक्षण के लिए जहानाबाद के रास्ते गया पहुंचे. वहां केके पाठक ने पूछा कि बच्चे कहां हैं? कब आते हैं? बच्चे साल में एक बार पढ़ने आते हैं क्या? आज किस लिए छुट्टी है? यह भी पूछ दिया कि रजिस्टर या कंप्यूटर लैब में पढ़ते हुए की तस्वीर है तो दिखाओ? सभी 40 के 40 कंप्यूटर खाली पड़े हैं. प्रिंसिपल से केके पाठक ने कहा कि कम से कम एक दिन भी पढ़ा दिया कीजिए. बच्चों को कंप्यूटर पर नाम लिखना ही सिखा दीजिए.
‘यहां कमरे और छात्र से ज्यादा तो शौचालय हैं’
शुक्रवार को गया के शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे केके पाठक ने वहां क्लास रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डायट के प्रिंसिपल की जमकर क्लास लगाई. निरीक्षण के दौरान डायट परिसर में कई शौचालय देखकर केके पाठक कहा कि यहां कमरे और छात्र से ज्यादा तो शौचालय बनाए गए हैं. इस पर उन्हें बताया गया कि पितृपक्ष मेले के दौरान तीर्थयात्रियों को ठहरने की व्यवस्था की गई थी, इसी को लेकर कई शौचालय का निर्माण कराया गया था. इस पर उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेला कब का खत्म हो चुका है. अतिरिक्त शौचालयों को तुरंत यहां से हटवाइए.
‘जब हम रिटायर्ड हो जाएंगे न तब आप डायरेक्टर बनना’
निरीक्षण के दौरान स्कूल भवन के पीछे झाड़ियों को देख उन्होंने डायट के प्रिंसिपल अजय कुमार शुक्ला को बुलाया. उन्होंने कहा कि अंदर आइए इसे साफ करवाइए, इससे कितने मच्छर आते होंगे. केके पाठक ने कहा कि जब हम रिटायर्ड हो जाएंगे न तब आप डायरेक्टर बनना. प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार शुक्ला को परिसर में गंदगी के लिए भी फटकार लगाई.
दरी पर बैठाकर ट्रेनिंग लेते देख डीएम पर भड़के
इससे पूर्व केके पाठक औचक निरीक्षण के लिए जहानाबाद के हुलासगंज पहुंचे. उन्होंने जहानाबाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डीईओ रौशन आरा को प्रस्तावित डायट कॉलेज को एनसीटीई से मंजूरी दिलाने के लिए व्यवस्था सुधार और जरूरी कागजी प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया. केके पाठक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रशिक्षुओं की संख्या को बढ़ाने और कॉलेज के खाली कमरों का इस्तेमाल आवासन के लिए करने का भी निर्देश दिया. औचक निरीक्षण के दौरान के के पाठक ने शिक्षकों को दरी पर बैठाकर ट्रेनिंग देने और लैब में कम कंप्यूटर होने पर नाराजगी जताई. उन्होंने डीएम रिची पांडे को निर्देश दिया कि यथाशीघ्र यहां पर 50 से अधिक कंप्यूटर लगाए जाएं और फर्नीचर की भी व्यवस्था की जाए.
मेस संचालक पर जुर्माने का निर्देश
ग्रामीणों द्वारा डायट कॉलेज में चारदिवारी निर्माण और प्लास्टिक की थैली और गंदगी फैलाने की शिकायत पर केके पाठक ने मेस संचालक पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने भरोसा दिया कि शीघ्र ही चारदिवारी बन जाएगी. उन्होंने डायट गया कॉलेज के प्रिंसिपल की जगह जिला शिक्षा पदाधिकारी को यहां की व्यवस्था संचालन का अधिकार सौंपने का निर्देश डीएम को दिया.
ट्रेनिंग कॉलेज ढोगरा में शिक्षकों का पदास्थापन जल्द
ट्रेनिंग कॉलेज के छात्रों ने बताया कि शिक्षक नियमित नहीं आते हैं. शिक्षक गया से प्रतिनियुक्ति पर है. इस पर अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शीघ्र ही ट्रेनिंग कॉलेज ढोगरा में शिक्षकों का पदस्थापन किया जाएगा. उन्होंने डीईओ को दो दिन के अंदर डायट कॉलेज की व्यवस्था में सुधार के लिए उठाए गए कदम के बारे में जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देने का निर्देश दिया.