21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी के चित्र पर मचा बवाल, पुणे विवि में प्रदर्शन के दौरान चार छात्र घायल

सोशल मीडिया पर सामने आए घटना के एक वीडियो में वामपंथी संगठन के चार छात्रों को भाजपा के प्रदर्शन स्थल पर अपने संगठन के झंडों के साथ देखा गया. जानें क्या है पूरा मामला

सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (एसपीपीयू) के छात्रावास के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक ‘‘आपत्तिजनक’’ भित्ति चित्र बनाए जाने के खिलाफ यहां विश्वविद्यालय परिसर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदर्शन के दौरान हुई झड़प में एक वामपंथी संगठन के चार छात्र घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह घटना विश्वविद्यालय की मुख्य इमारत के समीप शुक्रवार दोपहर को हुई. इस इमारत में विश्वविद्यालय का प्रशासनिक कार्यालय है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि छात्रावास के भीतर प्रधानमंत्री पर एक आपत्तिजनक भित्ति चित्र पाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सैकड़ों समर्थकों ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया. हालांकि, प्रदर्शन तब हिंसक हो गया जब एक वामपंथी संगठन के चार छात्र प्रदर्शनस्थल पर आए. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के दौरान एक झड़प हुई जिसमें ‘न्यू सोशलिस्ट अल्टरनेटिव’ के चार छात्र घायल हो गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बाद में इन चार छात्रों को हिरासत में ले लिया और शाम को उन्हें छोड़ दिया.

सोशल मीडिया पर सामने आए घटना के एक वीडियो में वामपंथी संगठन के चार छात्रों को भाजपा के प्रदर्शन स्थल पर अपने संगठन के झंडों के साथ देखा गया. जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए तो इन चार छात्रों ने ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा लगाया. वीडियो में दिखायी देता है कि इसके बाद प्रदर्शनकारी इन चारों छात्रों को घेर लेते हैं और उनकी पिटायी करते हैं. पुलिस के अनुसार, छात्रावास के भीतर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भित्ति चित्र बृहस्पतिवार को पाया गया था.

भाजपा की पुणे इकाई के अध्यक्ष धीरज घाटे ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री कतई स्वीकार्य नहीं है. कई छात्र जो एसपीपीयू का हिस्सा नहीं हैं, वे परिसर के भीतर घूम रहे हैं. हम प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक भित्ति चित्र बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं. पुणे शहर शिक्षा की राजधानी है. हम अपने विश्वविद्यालय को जेएनयू नहीं बनने देंगे. चतु:श्रृंगी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कथित तौर पर भित्ति चित्र बनाने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (आपत्तिजनक कृत्य और गीत) और धारा 500 (मानहानि) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक चित्र बनाने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें