25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहें सतर्क : ऑनलाइन क्रिकेट मैच के टिकटें उपलब्ध कराने के नाम पर ठग रहे साइबर अपराधी

ठगी का शिकार होकर 94 हजार रुपये गंवाने के बाद लालबाजार में पीड़ित ने दर्ज करायी शिकायत. सोशल साइट पर एक व्यक्ति ने खुद को सीएबी का अधिकारी बताकर ठग लिये 94 हजार.रुपये देने के बावजूद टिकट नहीं मिलने पर पीड़ित को हुआ ठगी का आभास.

कोलकाता,विकास कुमार गुप्ता : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को खेले जानेवाले क्रिकेट मैच के टिकटों की मांग इन दिनों चरम पर है. ईडेन के निकट बुकिंग काउंटर से लेकर मार्केट में कहीं भी टिकट उपलब्ध न होने के कारण क्रिकेट प्रेमी मैच के टिकट प्राप्त करने के लिए मनमानी कीमत अदा करने को तैयार हैं. इसी का फायदा उठाकर साइबर ठग लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. इस तरह की ठगी का शिकार होकर 94 हजार रुपये गंवाने के बाद एक व्यक्ति ने लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.


सोशल साइट पर एक व्यक्ति ने खुद को सीएबी का अधिकारी बताकर ठग लिये 94 हजार

पीड़ित का आरोप है कि सोशल साइट पर रोनी घोष नामक एक व्यक्ति से उनका परिचय हुआ. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि राोनी ने खुद को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) का अधिकारी बताया. उसने बताया कि वह टिकट बिक्री विभाग का अधिकारी है. वह रविवार को मैच की टिकटें आसानी से उपलब्ध करवा सकता है. पीड़ित का आरोप है कि उसकी बातों में आकर उसने रोनी द्वारा दिये गये बैंक अकाउंट में दो टिकट के लिए 94 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद भी उसे टिकट नहीं मिला.

Also Read: ममता बनर्जी का केन्द्र पर हमला कहा, भाजपा की योजना 2024 के चुनाव से पहले सभी विपक्षी नेताओं को जेल भेजना
रुपये देने के बावजूद टिकट नहीं मिलने पर पीड़ित को हुआ ठगी का आभास

जिसके बाद उसने रोनी से संपर्क किया तो उससे संपर्क होने का सारा साधन बंद मिला. जिसके बाद उसे ठगी का आभास हुआ. उसने इसके बाद इसकी शिकायत लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि लोगों को इस मामले में सतर्क रहने की जरूरत है. क्रिकेट मैच के टिकटों को उपलब्ध कराने की कोई भी बात करे तो उसपर विश्वास न करें. ऐसे में ठगी के शिकार हो सकते हैं. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें. सोशल मीडिया में किसी के भी प्रलोभन का शिकार न बनें. तुरंत नजदीकी थाने या 100 नंबर पर पुलिस को सूचित करें.

Also Read: West Bengal : ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा, मैं निर्दोष हूं, ममता दीदी व अभिषेक बनर्जी सब जानते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें