16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से बिहार आने वाली इस ट्रेन में 900 से अधिक सीटें हैं खाली, घर आना हो तो फटाफट कर लें बुकिंग..

Bihar Train Seat Availability: दिल्ली से बिहार आने वाली अधिकतर ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. लेकिन एक ट्रेन ऐसी भी है जिसमें 500 से अधिक सीटें अभी भी खाली हैं. दिवाली और छठ में अगर कोई घर आना चाहे तो सीट आसानी से उपलब्ध है.

Bihar Train Seat Availability: दिवाली और छठ पूजा को लेकर प्रवासियों के बिहार आने का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. त्योहार में अपने घर लौटने वाले काफी पहले ही ट्रेनों में टिकट बुक करा चुके हैं. लेकिन हर बार की तरह इस साल भी ऐसे लोगों की संख्या काफी अधिक है जिन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल सका है. बुकिंग शुरू होते ही कुछ ही घंटों के अंदर सीटें ऐसे मौके पर अक्सर फुल हो जाती हैं. लेकिन एकतरफ जहां दिल्ली से बिहार आने वाली अधिकतर ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है वहीं दूसरी ओर एक ट्रेन ऐसी भी है जिसमें 900 से अधिक सीटें खाली दिख रही हैं.

नयी दिल्ली-पटना गति शक्ति स्पेशल में सीटें हैं उपलब्ध

दिवाली और छठ में बिहार आने-जाने में यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गयी है. इसी कड़ी में पटना और नयी दिल्ली के बीच गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया गया है. ट्रेन संख्या 02246 नयी दिल्ली-पटना गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल में शनिवार की सुबह तक 500 से अधिक सीटें उपलब्ध थीं. यह 10, 11, 14, 15, 16 व 17 नवंबर को नयी दिल्ली से 23:45 बजे खुलकर अगले दिन 15:50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वहीं, पटना-नयी दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 11, 12, 15, 16, 17 व 18 नवंबर को पटना से 19:00 बजे खुलकर अगले दिन 10:30 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.

Undefined
दिल्ली से बिहार आने वाली इस ट्रेन में 900 से अधिक सीटें हैं खाली, घर आना हो तो फटाफट कर लें बुकिंग.. 3
Also Read: नीतीश कुमार को मल्लिकार्जुन खरगे ने किया फोन, I-N-D-I-A में कांग्रेस को लेकर जानिए क्यों गरम है सियासी चर्चा? अन्य ट्रेनों में लंबी वेटिंग

आनंद विहार टर्मिनल से पाटलिपुत्र होते हुए जयनगर को जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल में लंबी वेटिंग है. स्लीपर में रिग्रेट तो थर्ड एसी में 88 वेटिंग लिस्ट पहुंच गयी है. आनंद विहार टर्मिनल से पाटलिपुत्र के रास्ते मुजफ्फरपुर के लिए फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी संख्या 05284 में भी वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है. दिल्ली से पटना के लिए फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी संख्या 04002 में भी वेटिंग लिस्ट 100 के पार है. नियमित ट्रेनों में वेटिंग 150 के ऊपर चली गयी है. संपूर्ण क्रांति में 377 वेटिंग तो विक्रमशिला और ब्रह्मपुत्र में रिग्रेट तक बात पहुंच गयी है. दुरंतो और तेजस राजधानी में भी वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है. वहीं 21 नवंबर के बाद पटना से दिल्ली जाने वाली गाड़ियों में वेटिंग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल में 35 वेटिंग तो नियमित ट्रेनों में भी वेटिंग है. इनके अलावा मुंबई से आने वाली गाड़ियों में भी भारी वेटिंग है. लोकमान्य तिलक से समस्तीपुर जाने वाले गाड़ी संख्या 01043 में 100 से अधिक वेटिंग है.

हावड़ा से पटना के लिए टिकट उपलब्ध

पश्चिम बंगाल से बिहार आने वाली तमाम ट्रेनें फुल चल रही हैं. लेकिन हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस में एक ही दिन सीट उपलब्ध जरूर है. हालांकि दिवाली को लेकर ये सीटें खाली दिखने की संभावना है. ट्रेन नंबर 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस में 12 नवंबर के लिए सीटें खाली हैं.

Undefined
दिल्ली से बिहार आने वाली इस ट्रेन में 900 से अधिक सीटें हैं खाली, घर आना हो तो फटाफट कर लें बुकिंग.. 4
कोटा से बिहार आने के लिए स्पेशल गाड़ी

दीपावली के त्योहार में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा से गाड़ी संख्या 09817 व 09818 कोटा-दानापुर-कोटा के बीच स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है. इस गाड़ी में वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी 10 कोच, वातानुकूलित टू टियर 2 कोच, स्लीपर 6 कोच, सामान्य श्रेणी 2 कोच, 1 एसएलआर तथा 1 जेनरेटर कार सहित कुल 22 एलएचबी कोच होंगे. इस ट्रेन के संचालन से कोटा से उत्तरप्रदेश एवं बिहार जाने वाले यात्रियों को अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिलेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09817 व 09818 कोटा-दानापुर-कोटा के बीच स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में साप्ताहिक ट्रेन के रूप में 5 नवम्बर एवं 8 नवम्बर को कोटा से और 6 नवम्बर एवं 9 नवम्बर को दानापुर से दो-दो ट्रिप चलेगी. जबकि गाड़ी संख्या 09817 कोटा से दानापुर के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सुबह 9.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8.45 बजे गंतव्य को पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से कोटा के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सुबह 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8.25 बजे कोटा पहुंचेगी.यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा-दानापुर-कोटा के बीच बारां, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, मालखेड़ी, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज, छिवकी, मिर्जापुर, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें