14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए किया क्वालीफाई

अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में अबतक 7 मैच खेले हैं. जिसमें दो 4 में जीत मिली है और 3 में करारी हार का सामना करना पड़ा है. अफगानिस्तान टीम के कुल 8 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -0.330 है. मौजूदा वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों को पीछे छोड़ दिया है.

हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुआई में अफगानिस्तान की टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने चार मैच जीतकर इतिहास रच डाला है. नीदरलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल के लिए दावेदारी मजबूत कर ली है. इस बीच अफगानिस्तान की टीम ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. शाहिदी की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टिकट मिली गई है.

अफगानिस्तान की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया क्वालीफाई

अफगानिस्तान की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहली बार क्वालीफाई किया है. यह उपलब्धि अफगान टीम को तब मिली, जब उसने शुक्रवार को नीदरलैंड को 7 विकेट से रौद डाला. अफगानिस्तान ने पहले नीदरलैंड को 46.3 ओवर में 179 रन पर ढेर कर दिया, फिर 31.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 181 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

प्वाइंट्स टेबल में अफगानिस्तान की टीम पांचवें स्थान पर

अफगानिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अबतक 7 मैच खेले हैं. जिसमें दो 4 में जीत मिली है और 3 में करारी हार का सामना करना पड़ा है. अफगानिस्तान टीम के कुल 8 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -0.330 है. मौजूदा वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों को पीछे छोड़ दिया है. अफगानिस्तान को दो और मैच खेलने हैं. अगर दोनों मुकाबले अफगानिस्तान जीत लेता है, तो नेट रन रेट के आधार पर वह सेमीफाइनल के लिए दावा ठोक सकता है.

Also Read: वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देगा यह स्टार खिलाड़ी, कहा- अब समय आ गया है

वर्ल्ड कप 2023 की टॉप सात टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करेंगी क्वालीफाई

मालूम हो वर्ल्ड कप 2023 की टॉप 7 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करेंगीं. इसके अलावा होस्ट करने वाला देश इसमें शामिल रहेगा.

चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार नहीं खेलेगी इंग्लैंड की टीम

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में नजर नहीं आएगी. सात मैचों में केवल एक जीत के बाद इंग्लैंड की टीम 2 अंक लेकर इस समय प्वाइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर है. हालांकि उसे अब भी 3 मैच और खेलने हैं.

Also Read: हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर, प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री, सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका

अफगानिस्तान के नाम दर्ज है वर्ल्ड कप में हार का शर्मनाक रिकॉर्ड

अफगानिस्तान टीम के नाम वर्ल्ड कप में हार का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है. वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम लगातार 14 मैच हार चुकी है. लेकिन मौजूदा वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम ने अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ डाला है और अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है.

अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप दिग्गज टीमों को हराया

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने अपने प्रदर्शन से चौंका दिया है. अबतक उसने वर्ल्ड की दिग्गज टीमों को हराया है. 15 अक्टूबर को अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को 69 रन से हराया था और बड़ा उलटफेर किया. उसके बाद पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, फिर श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर धमाका कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें