पाकिस्तान ने बेंगलुरु में बारिश से बाधित मैच में न्यूजीलैंड को 21 रनों से हरा दिया है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को जीत के लिए 402 रनों का लक्ष्य दिया था. पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए. बारिश के कारण आगे का खेल नहीं हो सका और डीएलएस मेथड से पाकिस्तान 21 रन से मुकाबला जीत गया.
रचिन रवींद्र के 108 रनों की शानदार पारी और कप्तान केन विलियमसन (95 रन) के साथ 150 से अधिक रनों की साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 401 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में 25.3 ओवर में पाकिस्तान ने एक विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए.
फकर जमान मैच के हीरो रहे. उन्होंने 81 गेंद पर 126 रनों का नाबाद पारी खेली. कप्तान बाबर आजम ने 63 गेंद पर 66 रन बनाए. दोनों ने तेज गति से रन बनाकर टीम के लिए जीत की रूपरेखा तैयार की. बारिश के कारण मैच धुलने से पाकिस्तान को फायदा हुआ.
न्यूजीलैंड की पारी में चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन दमदार नहीं रहा. वे ज्यादा ‘वैरिएशन’ नहीं दिखा सके जिससे न्यूजीलैंड को बल्लेबाजों को रन बनाने में कोई खास परेशानी नहीं हुई. लेकिन 400 रन बनाकर भी न्यूजीलैंड हार गया.
रविंद्र ने 94 गेंद में 15 चौके और एक छक्के से टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक जड़ा जबकि विलियमसन ने 79 गेंद में 10 चौके और दो छक्के जड़े. यह टूर्नामेंट में दूसरी बार है जब स्कोर 400 रन के पार पहुंचा. नयी दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 400 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया था.
पाकिस्तान (छह अंक) इस जीत के साथ अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. बेहतर नेट रन रेट के कारण न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर है. पिछले तीन मैचों में हार का सामना करने वाली न्यूजीलैंड के लिए रविंद्र और विलियमसन ने एक और दो रन लेने के अलावा बीच में शॉट लगाकर 142 गेंद में 180 रन की साझेदारी निभायी. इन दोनों ने ना तो तेज गेंदबाजों और ना ही स्पिनरों को बख्शा.
रवींद्र ने इससे पहले डेवोन कॉनवे के साथ पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े. रवींद्र ने तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम पर एक रन लेकर शतक पूरा किया जिसके बाद दर्शक ‘रचिन रचिन’ पुकारने लगे. लेकिन दूसरे विकेट की साझेदारी का अंत विलियमसन के आउट होने से हुआ जो अपने 14वें वनडे शतक के करीब पहुंच गये थे.
इफ्तिखार अहमद की गेंद को सीमारेखा के पार कराने के प्रयास में विलियमसन लांग ऑन पर खड़े फखर जमान को आसान कैच थमा बैठे. फिर रवींद्र भी ज्यादा देर तक नहीं खेल सके और वसीम की गेंद पर स्क्वायर लेग में सऊद शकीक को कैच देकर पवेलियन लौटे.
पाकिस्तान वापसी के बारे में सोच रहा था जैसे उसने कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी. लेकिन मार्क चैपमैन और डेरिल मिचेल ने चौथे विकेट के लिए 32 गेंद में 57 रन जोड़कर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
ग्लेन फिलिप्स ने अंत में 26 गेंद में 41 रन बनाये जिससे न्यूजीलैंड ने अंतिम 10 ओवर में 94 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत के लिए पहाड़ सा लक्ष्य दिया. लेकिन पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने आज खुद को साबित कर दिया.