वरीय संवाददाता, धनबाद : नाबालिग किक बॉक्सिंग खिलाड़ी से यौन शोषण के आरोप में शनिवार को पुलिस ने कोच विपुल मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने किक बॉक्सिंग के कोच विपुल मिश्रा को शनिवार को थाना बुलाया था. उनके पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. बता दें कि पीड़िता के पिता ने 27 अगस्त को महिला थाने में कोच विपुल मिश्रा के खिलाफ बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था.
पिता ने पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी को किक बॉक्सिंग सिखाने चिरकुंडा की चांच कोलियरी निवासी कोच विपुल मिश्रा उनके घर पर आता था. नाबालिग खिलाड़ी पिछले कई वर्षों से विपुल को राखी भी बांधती आ रही है. पिता के अनुसार, सितंबर 2022 में दार्जिलिंग में अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनिंग कैंप में आयोजित किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विपुल उनकी बेटी के साथ गया था. उसने एक से 10 सितंबर तक उनकी बेटी से कई बार दुष्कर्म किया. इस दौरान धमकी दी कि अगर संबंध नहीं बनायेगी तो उसे गेम से बाहर कर दिया जायेगा. साथ ही, अगर किसी को बताया तो उसका फोटो और वीडियो वायरल कर देगा. विपुल ने कहा था कि बात नहीं मानी तो उसका रजिस्ट्रेशन नहीं होने देगा. पीड़िता और उसके दोस्त ने इसका विरोध किया. 25 अगस्त की देर रात विपुल मिश्रा के भाई एवं अन्य खिलाड़ियों ने उसके दोस्त को जान से मारने की कोशिश की. इसकी प्राथमिकी खेलगांव थाना में दर्ज है. इसके बाद पीड़िता अपने घर लौट कर अपने परिजनों को सारी आपबीती बतायी. इस मामले में सीबीएसइ स्कूलों के एसोसिएशन संगठन सहोदया की ओर से कोच की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी.
Also Read: धनबाद : दिवाली को लेकर चमका मिठाई का बाजार, बड़ी दुकानों में आर्डर की लंबी फेहरिस्त