20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HBD Virat Kohli: कितने टेक फ्रेंडली हैं बर्थडे बॉय विराट कोहली? जानिए

विराट कोहली अपने जन्मदिन पर वह क्रिकेट वर्ल्ड कप (ODI Cricket World Cup 2023) में दक्षिण अफ्रीका (Ind Vs SA) के खिलाफ खेलने उतरेंगे और शतकीय पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के विश्व रिकॉर्ड (World Record) की बराबरी कर सकते हैं. किंग कोहली के जन्मदिन पर बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें

Happy Birth Day Virat Kohli , Interesting Facts About King Kohli Tech Gadgets : भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 36वां जन्मदिन (Virat Kohli Birtday) मना रहे हैं. वह देश के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं और कई महान रिकॉर्ड (Virat Kohli Records) अपने नाम कर चुके हैं. अपने जन्मदिन पर वह क्रिकेट वर्ल्ड कप (ODI Cricket World Cup 2023) में दक्षिण अफ्रीका (India Vs South Africa) के खिलाफ खेलने उतरेंगे और शतकीय पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के विश्व रिकॉर्ड (World Record) की बराबरी कर सकते हैं. वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक सचिन के नाम हैं (Sachin Tecdulkar ODI Centuries) और कोहली 48 शतक (Virat Kohli ODI Centuries) के साथ उनसे बस एक कदम पीछे हैं. किंग कोहली के जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें-

35 साल के विराट कोहली के 35 बेमिसाल रिकॉर्ड

  • विराट कोहली वनडे में सबसे तेज (205 पारियों में) 10 हजार रन बनानेवाले बल्लेबाज हैं

  • किंग कोहली टी20 में सबसे ज्यादा (4008) रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं

  • कोहली तीन साल लगातार (2016,17,18) में 2500 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं

  • विराट सबसे ज्यादा 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी हैं

  • विराट कोहली किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक (श्रीलंका 10) लगानेवाले बल्लेबाज हैं

  • किंग कोहली टी20 में सबसे ज्यादा 38 अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं

  • कोहली एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 558 रन बनानेवाले बल्लेबाज हैं

  • किंग कोहली टी20 में बिना कोई गेंद किये विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने
    अपने करियर की पहली गेंद वाइड फेंकी थी और इस पर केविन पीटरसन स्टंप आउट हो गए थे

  • विराट कोहली टी20 में सबसे ज्यादा 15 मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं

  • कोहली ने वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा 26 शतक लगाये हैं

  • टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कोहली सबसे कम 348 पारियों में 50 शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं

  • विराट कोहली एक साल में सबसे कम 11 वनडे पारियों में एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं

  • किंग कोहली सबसे कम 65 टेस्ट पारियों में 4000 रन बनाने वाले कप्तान हैं

  • एक साल में छह वनडे शतक लगाने वाले एकमात्र कप्तान हैं विराट कोहली

  • 10 हजार रन बनानेवाले खिलाड़ियों में 50 से ज्यादा का औसत रखने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं किंग कोहली

  • टी20 में विराट कोहली किसी एक टीम (आरसीबी) के लिए छह शतक लगानेवाले एकमात्र खिलाड़ी हैं

  • छह सीजन में 500 से ज्यादा रन बनानेवाले एकमात्र खिलाड़ी हैं विराट कोहली

  • किंग कोहली आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बनानेवाले बल्लेबाज हैं

  • किंग कोहली टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सात दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं

  • आईपीएल के एक सीजन में चार शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं विराट कोहली

  • विराट कोहली सबसे ज्यादा (308) मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं

  • सबसे ज्यादा 40 टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं विराट कोहली

  • किंग कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा 68 टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं

  • वनडे में सबसे तेज (242 वनडे) में 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं विराट कोहली

  • विराट मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 78 शतक लगानेवाले खिलाड़ी हैं

  • लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे में सबसे ज्यादा 66 का औसत है विराट का

  • वनडे में सबसे ज्यादा 150 कैच लेने वाले भारतीय फील्डर हैं विराट कोहली

  • विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा 58 का औसत रखने वाले खिलाड़ी हैं

  • देश के लिए सबसे ज्यादा 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले खिलाड़ी हैं कोहली

  • किंग कोहली टी20 में सबसे ज्यादा सात प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी हैं

  • वनडे में सबसे तेज (267 मैच) 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली

  • आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 922 अंक हासिल करनेवाले एकमात्र खिलाड़ी हैं कोहली

  • आईसीसी वनडे रैंकिंग में 890 अंक हासिल करनेवाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं कोहली

  • किंग कोहली सभी तरह के टी20 (अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल) में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय हैं

  • दो देशों (वेस्टइंडीज-श्रीलंका) के खिलाफ लगातार तीन शतक लगानेवाले पहले खिलाड़ी हैं विराट

Also Read: India vs South Africa Live Streaming World Cup 2023: भारत-साउथ अफ्रीका मैच आज फ्री में यहां देखें लाइव
How many followers do Virat Kohli have on Instagram?

इंस्टाग्राम पर छाए हुए हैं विराट कोहली

क्रिकेट के मैदान के साथ ही विराट कोहली इंस्टाग्राम पर भी छाए हुए हैं. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज भारत के सबसे बड़े सोशल मीडिया सेलिब्रिटी हैं. पिछले दिनों आयी एक रिपोर्ट के अनुसार, कोहली ने 2023 की जारी सूची में इंस्टाग्राम पर डाले गए प्रत्येक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए 11.45 करोड़ रुपये चार्ज किये. रिपोर्ट में दावा किया गया कि इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए सबसे अधिक चार्ज करने की सूची में फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप पर, लियोनेल मेसी दूसरे नंबर पर हैं. विराट का नाम इस सूची में तीसरे स्थान पर बताया गया. वायरल रिपोर्ट्स के अनुसार, रोनाल्डो ने 3.23 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 26.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम चार्ज की. दूसरी ओर, मेसी ने प्रति इंस्टाग्राम पोस्ट 2.56 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 21.49 करोड़ रुपये चार्ज किये. विराट ने बाद में हालांकि इन रिपोर्ट्स को गलत बताया. उन्होंने ट्विटर (एक्स) पर लिखा- जीवन में जो कुछ भी मिला है, उसके प्रति मैं आभारी और ऋणी हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं, वह सच नहीं हैं. बहरहाल, बता दें कि इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 262 मिलियन फॉलोअर्स हैं (Virat Kohli’s Instagram Followers, 262M Followers).

विराट कोहली की नेटवर्थ कितनी है? What Is Virat Kohli NetWorth?

रिपोर्टों के अनुसार, किंग कोहली की कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है, जो उन्हें विश्व स्तर पर शीर्ष 100 सबसे अमीर एथलीट्स में रखती है. क्रिकेट, सोशल मीडिया विज्ञापन, मार्केटिंग पार्टनरशिप और कंपनियां उनकी आय के मुख्य स्रोत हैं. साल 2022 में 112 मिलियन डॉलर (लगभग 927 करोड़ रुपये) की कुल संपत्ति के साथ, विराट कोहली दुनियाभर के सभी एथलीट्स में सबसे अधिक भुगतान पानेवाले 61वें स्थान पर हैं. फोर्ब्स का अनुमान है कि उन्होंने लगभग 279 करोड़ रुपये कमाये. केवल विज्ञापन सौदों से क्रिकेटर को 256 करोड़ रुपये मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें