14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठवीं बोर्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए निजी विद्यालयों से नहीं मांगी गयी जानकारी, एसोसिएशन करेगा बैठक

संगठन के जिला सचिव इरफान खान ने कहा कि निजी विद्यालयों के साथ दोहरी नीति के खिलाफ झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जल्द जिला कमेटी की बैठक करेगा.

संवाददाता, धनबाद : आठवीं बोर्ड परीक्षा 2024 के रजिस्ट्रेशन के लिए जिले के सरकारी विद्यालयों से बच्चों की संख्या के साथ पूरी जानकारी मांगी गयी हैं. इसके लिए डीएसइ भूतनाथ रजवार ने 31 नवंबर को निर्देश जारी किया था. शनिवार तक जानकारी जमा करनी थी, लेकिन निजी विद्यालयों को इसकी जानकारी नहीं दिए जाने से झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने नाराजगी जतायी है.

संगठन के जिला सचिव इरफान खान ने कहा कि निजी विद्यालयों के साथ दोहरी नीति के खिलाफ झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जल्द जिला कमेटी की बैठक करेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों का कक्षा आठवीं के बच्चों की संख्या गुप्त रूप से ले ली गयी, जबकि निजी विद्यालय भी यू डाइस कोड ई विद्यावाहिनी भरते हैं, तो उनके बच्चों का कक्षा आठवीं की सूची क्यों नहीं ली गयी. इससे निजी विद्यालय की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले हजारों बच्चे का भविष्य अधर में लटक जायेगा.

Also Read: धनबाद : छठ पूजा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, घाटों की साफ-सफाई शुरु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें