प्रतिनिधि, चास : चास नगर निगम क्षेत्र के पीएम स्वनिधि योजना के सात फुटपाथ दुकानदार नयी दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान उनको सम्मानित किया जायेगा. बताते चलें कि इसको लेकर केंद्र सरकार ने गत दिनों राज्य सरकार से सूची मांगी थी. निगम क्षेत्र से संजय कुमार बेदीटाड़, उत्तम बाउरी, आकाश कुमार, शिवानी होरो तारानगर, देव शंकर ठाकुर संत जेवियर कॉलोनी, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता बाबा नगर, सुजीत कुमार शर्मा, तेलीडीह रोड नेहाल मोड़ शामिल होंगे. बताते चलें कि इस योजना के तहत चास नगर निगम 4781 फुटपाथ दुकानदारों को लोन दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें से अभी तक 2919 को कामयाबी मिली है. वही 1206 का आवेदन विभिन्न बैंकों में लंबित है. चास नगर निगम के नगर मिशन प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना जिसे प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना भी कहते हैं. शहरी स्ट्रीट वेंडरों के लिए कोरोना काल में इस योजना को शुरू किया गया था.
फुटपाथ दुकानदारों ने कहा : सहायक साबित हो रही है योजना
फुटपाथ दुकानदारों ने बताया कि कोरोना काल फुटपाथ दुकानदारों के लिए काफी कष्टकारी था. इसी दौरान केंद्र सरकार ने फुटपाथ दुकानदारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की. इसके बाद नगर निगम की ओर से इस योजना का लाभ फुटपाथ दुकानदारों को देना शुरू किया गया. योजना का लाभ लेने के बाद बेहतर ढंग से अपना कारोबार कर रहे हैं.
Also Read: बोकारो : नमामि गंगे नदियों एवं जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए गंगा रन का आयोजन