Happy Birthday Virat Kohli|दुनिया भर के खिलाड़ी उसके फैन हैं. बड़े-बड़े दिग्गज क्रिकेटर उनकी सराहना करते हैं. उनके खेल की. उनके फिटनेस की. क्रिकेट की दुनिया में उनको रन मशीन के नाम से जाना जाता है. फिटनेस के मामले में हर युवा के आइकॉन हैं. परफेक्ट एथलीट. उनके वन-डे इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात करें, तो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने के करीब हैं. शतकों के मामले में सचिन तेंडुलकर से बस एक ‘सेंचुरी’ पीछे. बिल्कुल सही समझा आपने. हम विराट कोहली की ही बात कर रहे हैं. टीम इंडिया के इस विनर क्रिकेटर के भारत ही नहीं, दुनिया भर के देशों में प्रशंसक हैं. इस हर दिल अजीज क्रिकेटर, जिसे ‘किंग कोहली’ भी कहते हैं, के जन्मदिन (5 नवंबर) पर हम आपको बताएंगे कि उनकी कमाई कितनी है. कहां-कहां से उनकी कमाई होती है. सोशल मीडिया पर उनके कितने फॉलोअर हैं. वर्ल्ड कप में जिस तरह कोहली के बल्ले से रनों की बारिश हो रही है, उसी तरह सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट से पैसों की बारिश होती है. ये हम नहीं कह रहे. सोशल मीडिया मार्केटिंग सॉल्यूशंस प्लेटफॉर्म हॉपर एचक्यू का कहना है कि लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर दुनिया के सबसे अमीर 25 एथलीट्स की लिस्ट में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि विराट कोहली को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के बदले 11.5 करोड़ रुपए मिलते हैं. वहीं ट्विटर पर एक पोस्ट डालने के 2.5 करोड़ रुपए कोहली को मिलते हैं. इसकी सच्चाई क्या है, इस पर बाद में बात करेंगे. पहले एक नजर डालते हैं कोहली के अब तक के करियर पर.
इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 26 करोड़ फॉलोअर
क्रिकेट के नए युग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में एक विराट कोहली विश्व के सबसे ज्यादा लोकप्रिय खिलाड़ियों में एक हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 26 करोड़ फॉलोअर हैं. बास्केटबॉल के महान खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स के प्रशंसकों की संख्या 15.8 करोड़ है. वन-डे इंटरनेशनल मैचों में 13,500 से अधिक और टेस्ट क्रिकेट में 8,600 से ज्यादा रन बनाने वाले किंग कोहली ने अब तक एकदिवसीय मैचों में 48 शतक लगाए हैं. वह अपने हीरो सचिन तेंडुलकर के रिकॉर्ड 49 शतक से बस एक सेंचुरी पीछे हैं. फैंस को उम्मीद है कि अपने बर्थडे पर वह क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. रिटायरमेंट के बाद सचिन तेंदुलकर ने एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर मेरे शतकों का कोई रिकॉर्ड तोड़ सकता है, तो वो दो ही खिलाड़ी हैं. एक विराट कोहली और दूसरे रोहित शर्मा.
किंग कोहली की कमाई
अब बात विराट कोहली की कमाई की. 15 साल के आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के इतिहास में कभी इस क्रिकेटर की नीलामी नहीं हुई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने वर्ष 2008 में उन्हें 12 लाख रुपए में साइन किया था. इसके बाद वर्ष 2011 तक उन्हें हर साल 2.4 करोड़ रुपए की सैलरी मिलती रही. वर्ष 2011 से वर्ष 2014 तक उनकी सालाना सैलरी 8.2 करोड़ रुपए रही. वर्ष 2013 में उन्हें आरसीबी का कप्तान बनाया गया. इसके बाद वर्ष 2014 और वर्ष 2017 में आईपीएल से उनकी कमाई बढ़कर 12.5 करोड़ रुपए हो गई. वर्ष 2022 में मेगा ऑक्शन से पहले विराट कोहली को आरसीबी ने 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया और वर्ष 2023 में भी उन्हें 15 करोड़ रुपए ही मिले.
Also Read: Virat Kohli: पिच पर उतरेंगे ‘किंग विराट’ तो 70 हजार ‘कोहली’ बजाएंगे ताली! यादगार होगा जन्मदिन
विश्व के सबसे अमीर 100 खिलाड़ियों में एक हैं विराट
स्पोर्टिको ने दुनिया के सबसे अमीर 100 स्पोर्ट्सपर्सन की एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें विराट कोहली भी शामिल थे. इसमें बताया गया था कि विराट की कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपए से अधिक है. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत क्रिकेट, सोशल मीडिया एंडोर्समेंट, ब्रांड कोलैबोरेशन और बिजनेस है.
-
7 करोड़ रुपए बीसीसीआई से मिलते हैं. कोहली ए+ श्रेणी के क्रिकेटर हैं.
-
15 लाख रुपए एक टेस्ट मैच के मिलते हैं विराट कोहली को.
-
6 लाख रुपए एक इंटरनेशनल वन-डे मैच के मिलते हैं.
-
3 लाख रुपए की कमाई होती है एक टी-20 मैच खेलने पर.
-
15 करोड़ रुपए की सालाना कमाई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से.
विराट कोहली ने यहां किया है निवेश
विराट कोहली ने कई बिजनेस में पैसे निवेश कर रखे हैं. दिल्ली में उनका अपना एक रेस्तरां भी है. क्रिकेट के अलावा उन्होंने कई स्पोर्ट्स वेंचर्स में भी निवेश कर रखा है. इंडियन सुपर लीग क्लब एफसी गोवा, टेनिस क्लब और प्रो-रेसलिंग टीम में उनकी हिस्सेदारी है.
-
ब्ल्यू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, एमपीएल, स्पोर्ट्स कॉन्वो समेत कई स्टार्ट्अप में कोहली ने किया है निवेश.
-
कई ब्रांड्स से जुड़े हैं कोहली. इसके लिए वह हर ब्रांड से 7.50 से 10 करोड़ रुपए तक लेते हैं.
-
11.5 करोड़ रुपए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने के मिलते हैं
-
2.5 करोड़ रुपए ट्विटर पर एक पोस्ट के मिलते हैं विराट कोहली को
-
80 करोड़ की रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी है गुरुग्राम में
-
34 करोड़ की आवासीय प्रॉपर्टी मुंबई में भी है
विराट ने कहा- खबर है गलत
हॉपर एचक्यू की रिपोर्ट पर अगर विश्वास करें, तो विराट कोहली की कमाई क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट से ज्यादा सोशल मीडिया पोस्ट से होती है. ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वह 7.50 करोड़ से 10 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं, जबकि इंस्टाग्राम के एक पोस्ट के बदले उन्हें 11.45 करोड़ रुपए मिलते हैं. लेकिन, विराट कोहली ने खुद इसका खंडन कर दिया है. विराट ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट डालकर लिखा कि सोशल मीडिया से उनकी कमाई के बारे में जो रिपोर्ट आ रही है, वह सही नहीं है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें एक पोस्ट के बदले में कितने रुपए मिलते हैं. बता दें कि विराट कोहली सोशल मीडिया साइट्स पर निरंतर अपने वीडियो और फोटो पोस्ट्स डालते रहते हैं. इसमें वह अपनी पत्नी बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ पसीना बहाते नजर आते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.