13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार-झारखंड की सीमा स्थित ढोढरी पुल के पास अवैध शराब से लदी बोलेरो पलटी, पुलिस जांच में जुटी

हाल के दिनों में यह इलाका अवैध शराब के कारोबार के लिए सेफ हो गया है. मुफस्सिल थाना की पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है. आखिर शराब की खेप कहां से आ रही थी. गाड़ी किसके नाम पर है.

गोड्डा : बिहार-झारखंड की सीमा पर ढोढरी पुल के पास अवैध शराब से लदी बालेरो पलट गयी. हादसे में किसी के हताहत हाेने की सूचना नहीं है. बोलेरा पुल के बायी गिरी मिली. घटनास्थल के हूलिया देखने स पता चलता है कि चालक व अन्य लोग घायल हुए होंगे. लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं हैं . क्योंकि घटना देर रात की है. पुलिस को वाहन शनिवार की सुबह मिली है. सुबह घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. वाहन को पुलिस न जब्त कर लिया है. पुलिस के द्वारा इस मामले में अवैध शराब के कारोबार को लेकर मामला दर्ज किया गया है. मुफस्सिल थाना की पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है. आखिर शराब की खेप कहां से आ रही थी. गाड़ी किसके नाम पर है. पुलिस सूत्रों के अनुसार शराब को तस्कर अपने साथ लेकर चले गये हैं. मात्र 18 बोतल शराब जब्त की गयी है. पुलिस सूत्रों की माने तो वाहन पलटने के बाद शराब कारोबारी के द्वारा वाहन से शराब को चोरी छिपे हटा लिया गया होगा. अनुसंधान मं जुट गयी है. पुल बिहार को झारखंड से जोडता है. पुल को पार कर आसानी से बिहार के धोरैया थाना क्षेत्र में प्रवेश किया जा सकता है. हाल के दिनों में यह इलाका अवैध शराब के कारोबार के लिए सेफ हो गया है. तकरीबन सात आठ साल पहले पुल पर ही ढोढरी निवासी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. दो साल पहले दुबराजपूर के युवक से छिनतई की गयी थी. गोड्डा एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने कहा कि वाहन को जब्त कर लिया गया है. नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही पता लगाया जायेगा. शराब तस्कर गिरोह की पहचान करन में पुलिस जुट गयी है.


बसडीहा के पास अवैध रूप से रखा 15 टन कोयला जब्त

गोड्डा राजमहल परियोजना प्रभावित गांव बसडीहा के पास से अवैध रूप से रखा गया 15 टन कोयला जब्त किया गया है. थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि महागामा एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी के नेतृत्व में बसडीहा गांव के पास सीआइएसएफ जवान, इसीएल के सिक्योरिटी गार्ड व ललमटिया पुलिस ने संयुक्त रूप छापेमारी की. इस दौरान अवैध रूप से रखा गया कोयला को जब्त कर ट्रैक्टर के माध्यम से इसीएल को सौंप दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध कोयला कारोबार को रोकने के लिए लगातार छापेमारी की जायेगी. चिह्नित व्यक्ति को पकड़ कर कार्रवाई भी की जायेगी. मौके पर परियोजना के पदाधिकारी प्रणव थे

Also Read: दिल्ली से महागामा लायी गयी युवती को पुलिस ने किया बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें