जामताड़ा, उमेश कुमार : झारखंड में कोयला चोर को पकड़ने के लिए एक होमगार्ड के जवान रेलवे ट्रैक पर दौड़ गए. उसी समय बाघ एक्सप्रेस आ गई और जवान ट्रेन की चपेट में आ गए. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना जामताड़ा जिले में हुई. चितरा ईसीएल के जामताड़ा स्थित रेलवे साइडिंग में जवान ड्यूटी पर तैनात था. उनका नाम उदित सिंह (50) है. बिंदापाथर थाना क्षेत्र के खुंटाबांध गांव के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि घटना सुबह करीब पांच बजे की है. जामताड़ा थाना की पुलिस ने डाउन रेलवे ट्रैक से होमगार्ड जवान का क्षत-विक्षत शव बरामद किया. सूचना मिलने पर मृतक जवान के परिजन रेलवे साइडिंग पहुंचे और प्रशासन से मुआवजे की मांग शुरू कर दी. परिजनों के साथ-साथ अन्य लोगों ने मिलकर जामताड़ा रेलवे साइडिंग के मेन गेट को जाम कर दिया.
साइडिंग का काम किया ठप
इस दौरान ईसीएल चितरा से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक कोयला ढुलाई करने वाले डंपरों को अनलोडिंग करने से रोक दिया गया. इससे घंटे भर साइडिंग का काम ठप रहा. सूचना मिलते ही एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज, ईसीएल सिक्योरिटी-इन-चार्ज रुपेश मिश्रा, होमगार्ड कमांडर मृत्युंजय मिश्रा, जामताड़ा थाना के एएसआई श्रीकांत यादव सहित अन्य पुलिस बल के साथ पहुंचे. परिजनों को समझा बुझाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.
Also Read: PHOTOS: देवघर-जामताड़ा बॉर्डर पर पिकअप-ट्रेलर की टक्कर में एक की मौत, दो की हालत गंभीर
मृतक के परिजन को मिलेगी नौकरी : होमगार्ड कमांडर
चितरा ईसीएल के सिक्यूरिटी-इन-चार्ज रुपेश मिश्रा ने बताया कि एमओयू के अनुसार, ऑन डयूटी किसी दुर्घटना में जवान की मौत होने पर ईसीएल मृतक जवान के परिजन को दो लाख रुपए मुआवजा देगी. कहा कि रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा की जिम्मेवारी आरपीएफ की है. उस समय किस परिस्थिति में होमगार्ड जवान को रेलवे ट्रैक पर जाना पड़ा, इसकी छानबीन की जा रही है. वहीं, होमगार्ड कमांडर मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि मृतक के परिजन को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी. इसकी प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी.