इजराइल और हमास के बीच जंग को अब एक महीने पूरे होने जा रहे हैं. इजराइल गाजा पट्टी पर लगातार हवाई हमला कर रहा है. इजराइली सेना जमीनी कार्रवाई भी तेज कर दी है. इजराइली टैंक, तोप और अन्य बख्तरबंद युद्ध के सामान गाजा पट्टी को वीरान कर रहे हैं. इस बीच इजराइल के एक मंत्री के बयान से बवाल मच गया है. इजराइल सरकार में दक्षिणपंथी ओत्जामा यहूडिट पार्टी से एक मंत्री ने आज यानी रविवार को बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि हमास शासित गाजा पट्टी पर परमाणु बम गिराना एक विकल्प हो सकती है.
गाजा पट्टी पर परमाणु हमला एक विकल्प- इजराइल के मंत्री
एक रेडियो साक्षात्कार में यरूशलेम विषयक एवं विरासत मंत्री अमिचाई इलियाहू ने बयान देते हुए कहा कि गाजा में ऐसा कोई नहीं है जो लड़ाई में शामिल नहीं है. ऐसे में पट्टी को मानवीय सहायता प्रदान करना एक विफलता होगी. जब उनसे कहा गया कि जब उनकी दृष्टि से गाजा में सभी लड़ाके हैं तो क्या गाजा पट्टी पर परमाणु हमला एक विकल्प है तो उन्होंने कहा कि यह एक तरीका है. हालांकि मंत्री की इस टिप्पणी पर सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष दोनों ही नाराज हो गये हैं. साथ ही विपक्ष ने उन्हें सरकार से बाहर करने की मांग भी की.
बयान से लिया यू-टर्न
इस नाराजगी के बाद इलियाहू अपने बयान से पीछे हट गए और उन्होंने इसे अतिश्योक्तिपूर्ण टिप्पणी बताया. उन्होंने कहा यह सभी समझदार लोगों के लिए स्पष्ट है कि परमाणु बम के बारे में यह टिप्पणी महज एक अतिशयोक्ति है. हमें वाकई आतंक के प्रति जबरदस्त जवाबी कार्रवाई दिखाने की जरूरत है जिससे नाजियों एवं उनके समर्थकों को स्पष्ट हो जाए कि आतंकवाद महत्वहीन है. वहीं, उनके बयान के बाद प्रधानमंत्री ने इलियाहू को अनिश्चितकाल के लिए सरकारी बैठकों से निलंबित कर दिया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी.
इजराइल का काउंटर अटैक जारी
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजराइल की जमीन में अचानक से घुसपैठ कर सैकड़ों लोगों का जान ले ली साथ ही दो सौ से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी और लगातार फाइटर प्लेन से हमास के ठिकानों को तबाह कर रहा है. इजराइली हमलों में हमास के कई कमांडर ढेर हो चुके हैं. वहीं बड़ी-बड़ी इमारतें जमींदोज हो गई है. गाजा में रहने वाले 9000 से ज्यादा लोग अब तक मारे जा चुके हैं.
भाषा इनपुट से साभार