22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेस्टिव सीजन पर सरकारी और निजी बैंक ग्राहकों को दे रहे हैं कई ऑफर, पढ़ें पूरी खबर

बैंकों ने दिवाली के लिए स्पेशल फेस्टिवल बोनांजा ऑफर 2023 लांच किया है. इस ऑफर के तहत होम और कार लोन पर किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी.

दीपावली और धनतेरस धन और समृद्धि का त्योहार है. धनतेरस को घर, गाड़ी, सामान, सोना, चांदी और अन्य कीमती धातुओं की खरीदारी को शुभ माना जाता है. खास कर सोने या चांदी में निवेश. इस सीजन में लोग जमकर शॉपिंग करते हैं. साथ ही छठ तक कार, प्रोपर्टी, सोना, चांदी, डायमंड जैसी चीजों में निवेश करते हैं. बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर दिये जाते हैं. इस धनतेरस पर सरकारी बैंक भी घर, सोना, कार, बाइक या अन्य चीजों की खरीदारी के लिए कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करा रहे हैं. लोग भी अपने सपने को साकार करने के लिए होम, व्हीकल, रिटेल, पर्सनल लोन पर दिवाली ऑफर को प्राथमिकता दे रहे हैं.

स्पेशल फेस्टिवल बोनांजा ऑफर

बैंकों ने दिवाली के लिए स्पेशल फेस्टिवल बोनांजा ऑफर 2023 लांच किया है. इस ऑफर के तहत होम और कार लोन पर किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी. साथ ही कई बैंकों में डॉक्यूमेंटेशन चार्ज भी नहीं लगेगा.

ऑफर्स का लाभ निश्चित समय तक ही

कस्टमर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए इस साल भी कई सरकारी बैंक फेस्टिवल स्पेशल ऑफर लेकर आये हैं. इन ऑफर्स का लाभ कुछ निश्चित वक्त तक ही मिलेगा. कई बैंक कार और होम लोन पर ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस में आकर्षक डिस्काउंट दे रहे हैं. इनमें लगने वाले प्रोसेसिंग फी सहित अन्य तरह के शुल्क शामिल हैं.

ये हैं खास ऑफर

1. ऑनलाइन और पेपरलेस आवेदन प्रक्रिया

2. आकर्षक ब्याज दरें और फ्लेक्सिवल पुनर्भुगतान अवधि

3. आवेदन के साथ ही त्वरित ऋण स्वीकृति और लोन की राशि का वितरण

पंजाब नेशनल बैंक दे रहा लीगल इवैल्यूएशन शुल्क में छूट

पंजाब नेशनल बैंक फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों के लिए कई ऑफर लेकर आया है. कार और हाउसिंग लोन के प्रोसेसिंग और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज को फ्री कर दिया गया है. हाउसिंग लोन में कुल लोन अमाउंट का प्वाइंट पांच (.5) फीसदी छूट दी जा रही है. वहीं हाउसिंग लोन अन्य बैंकों से ट्रांसफर करने (25 लाख से ऊपर) के मामले में लीगल और इवैल्यूएशन शुल्क चार्ज नहीं किया जा रहा है. कार लोन 8.75% और हाउसिंग लोन 8.40% ब्याज दर से शुरू है. वहीं, गोल्ड लोन 8.65 फीसदी ब्याज दर पर दिया जा रहा है. अभी ग्राहकों से डॉक्यूमेंटेशन और प्रोसेसिंग शुल्क चार्ज नहीं लिये जा रहे हैं. इसी तरह के कई आकर्षक ऑफर ऑनलाइन पर्सनल लोन प्रोडक्ट पर उपलब्ध हैं.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हाउसिंग लोन पर तीन इएमआइ मुफ्त

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ग्राहकों को हाउसिंग लोन की ब्याज दर 8.50% पर ऑफर कर रहा है. लोन की तीन इएमआई फ्री है. शून्य प्रोसेसिंग शुल्क कार ऋण की ब्याज दर 8.7%, शून्य प्रोसेसिंग शुल्क जैसी सुविधा है. इसके अलावा गोल्ड लोन 8.2%, कार लोन 8.7% और शिक्षा लोन 9.35 प्रतिशत पर कई आकर्षक ऑफर के साथ उपलब्ध हैं. ग्राहक 7066036640 व्हाट्सएप नंबर पर सीधे लोन के लिए संपर्क कर सकते हैं.

यूको बैंक प्रोफेशन के हिसाब से दे रहा लोन की सुविधा

यूको बैंक अपने कस्टमर्स को जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है. होम लोन 8.45% से लेकर 10.20% ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, कार लोन 8.45% से लेकर 10.05%, गोल्ड लोन 8.80 से 9.20%, एमएसएमइ लोन 9.85% से 10.85%, यूको कॉन्ट्रैक्टर 9.30% से 9.80%, एमएसएमइ प्रोपर्टी लोन 9.03%, एजुकेशन लोन 9.07%, यूको डॉक्टर 9.50 से 11% और फिक्स डिपॉजिट पर 7.05% ब्याज दर मिल रही है.

केनरा बैंक का जीरो चार्ज ऑफर्स

केनरा बैंक ने दिवाली के लिए स्पेशल फेस्टिवल बोनांजा ऑफर 2023 लांच किया हैं. खुशियों की बहार आपके द्वारा ऑफर के तहत ग्राहकों को होम और कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज फ्री का ऑफर दिया जा रहा है. केनरा होम लोन 8.40% औ्रर व्हीकल लोन 8.70% ब्याज दर पर उपलब्ध है. इसके अलावा भी कई ऑफर्स महज क्यूआर कोड को स्कैन कर हासिल किए जा सकते हैं. कार लोन पर 90% तक फाइनांस राशि दी जा ही है. साथ ही लोन अवधि अधिकतम सात साल की है. 18001030 पर 24 घंटे डायल कर लोन ऑफर्स की जानकारी के साथ ही आवेदन किया जा सकता है.

जेआरजी बैंक का फेस्टिवल बोनांजा ऑफर

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक अपने ग्राहकों के लिए जीरो प्रोसेसिंग फीस का ऑफर लेकर आया है. न्यूनतम ब्याज दर पर घर, कार, गोल्ड लोन लेने की सुविधा है. होम लोन 8.35% से शुरू है. कार लोन 8.40% और गोल्ड लोन 9.35% से शुरू है. पर्सनल लोन 10.90% से नियम और कुछ शर्तों के साथ दिया जा रहा है.

बीओआइ का नौ नवंबर को रातू में एमएसएमइ हंगामा

बैंक आफ इंडिया भी अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है. होम और व्हीकल लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज फ्री है. सभी बैंकिंग सेक्टर में सबसे कम ब्याज दर 8.30% पर होम लोन ऑफर किया जा रहे हैं. वाहन ऋण 8.75%, पर्सनल लोन स्कीम 10.25% और गोल्ड लोन की ब्याज दर 8.75% फीसदी है. नौ नवंबर को रातू प्रखंड में एमएसएमई हंगामा कैंप लगाया जा रहा है, जिसमें रिटेल लोन मंजूर किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें