14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब मिलेगी झारखंड के सामान्य वर्ग के बच्चों को साइकिल की राशि, सामने आयी बड़ी जानकारी

अन्य वर्ग के बच्चों को कल्याण विभाग द्वारा साइकिल दी जाती है. इस वर्ष कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के लगभग 10 हजार विद्यार्थियों को साइकिल दी जायेगी. विद्यार्थियों के खाते में 3500 रुपये ट्रांसफर दिये जायेंगे.

रांची : राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के बच्चों को साइकिल की राशि अगले माह तक दी जायेगी. इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना ने जिलों से जानकारी मांगी थी. जिलों के द्वारा विद्यार्थियों की जानकारी शिक्षा परियोजना को दे दी गयी है. जिलों द्वारा बच्चों के बैंक खाता, आधार संख्या समेत अन्य आवश्यक जानकारी दी गयी है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के बच्चों को साइकिल के लिए राशि दी जाती है. इसके अलावा अन्य वर्ग के बच्चों को कल्याण विभाग द्वारा साइकिल दी जाती है. इस वर्ष कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के लगभग 10 हजार विद्यार्थियों को साइकिल दी जायेगी. विद्यार्थियों के खाते में 3500 रुपये ट्रांसफर दिये जायेंगे.

1.20 लाख बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति :

सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले सामान्य वर्ग के 1.20 लाख बच्चों को छात्रवृत्ति दी जायेगी. सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले वैसे बच्चे, जिन्हें किसी भी अन्य योजना के तहत छात्रवृत्ति नहीं मिलती है, उनके लिए राज्य सरकार ने सीएम विशेष छात्रवृत्ति योजना शुरू की है. इसके तहत सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है. कक्षा एक से चार तक के बच्चों को 500 रुपये, कक्षा छह व सात के बच्चों को एक हजार, कक्षा सात से 10 तक के बच्चों को एक हजार व कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थी को प्रति वर्ष 2300 रुपये छात्रवृत्ति दी जाती है. शिक्षा परियोजना द्वारा बच्चों के बैंक खाते में छात्रवृत्ति की राशि ट्रांसफर की जा रही है. इस माह के अंत तक सभी बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि दे दी जायेगी.

Also Read: झारखंड में गरीबों का मोहभंग हो रहा है पेट्रोल सब्सिडी योजना से, एक लाख से अधिक बाहर, लाभुक केवल 8 हजार
मिलेगी 12000 छात्रवृत्ति 17 तक दें आवेदन

राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के आवेदन जमा लिया जा रहा है. आवेदन 17 नवंबर तक जमा लिया जायेगा. परीक्षा 17 दिसंबर को होगी. छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल होने पर विद्यार्थी को कक्षा नौवीं से 12वीं तक हर वर्ष 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलती है. परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी का वर्ष 2022-23 में 55 फीसदी अंक के साथ सातवीं का परीक्षा पास होना व वर्ष 2023-24 में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत होना अनिवार्य है. एससी और एसटी के विद्यार्थियों को अंक में पांच फीसदी की छूट दी गयी है. जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 3.50 लाख अधिक नहीं हो, वह आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जैक के माध्यम से ऑनलाइन जमा लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें