15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसमार में पिकअप वैन पलटने से 15 लोग घायल, छह की स्थिति गंभीर, रिम्स और मेडिका में किया रेफर

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल, कसमार ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छह लोगों को रेफर किया गया. इनमें देवेंद्र महतो के सिर में गंभीर चोटें आयी हैं. उन्हें गंभीर हालत में एक निजी वाहन से मेडिका रांची रेफर किया गया.

  • डहरे सोहराय कार्यक्रम में बगोदर जाने के दौरान हुआ हादसा

प्रतिनिधि, कसमार : कसमार थाना क्षेत्र के मंजूरा में कब्रिस्तान के निकट मुख्य पथ पर रविवार को एक पिकअप वैन पलट जाने से उसमें सवार 15 लोग घायल हो गये. उनमें से छह को गंभीर अवस्था में रिम्स एवं मेडिका, रांची रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, जरीडीह प्रखंड के टोंडरा गांव से पिकअप वैन (जेएच09एक्स 1156) पर सवार होकर स्थानीय युवक ढोल -नगाड़े के साथ बगोदर में आयोजित डहरे सोहराय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कसमार प्रखंड के खैराचातर होते हुए मुख्य पथ से जा रहे थे. इसी क्रम में मंजूरा में कब्रिस्तान के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल, कसमार ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छह लोगों को रेफर किया गया. इनमें देवेंद्र महतो के सिर में गंभीर चोटें आयी हैं. उन्हें गंभीर हालत में एक निजी वाहन से मेडिका रांची रेफर किया गया. वहीं इस घटना में गणेश महतो का हाथ व नेहरू महतो का पैर टूट गया है. साथ ही लुटु महतो व कामेश्वर महतो के पैर व कमर एवं मंगर महतो के सिर पर चोट लगने के कारण इन सभी को रिम्स रेफर किया गया. इसके अलावा अभिषेक महतो, गणपति महतो, रघुनाथ महतो, सुरेश कुमार महतो, परमेश्वर महतो, रथुराम महतो, कोलेबर महतो, सुरेश महतो एवं मनोज महतो को भी चोट लगी है. इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक चिकित्सा के बाद घर भेज दिया गया. घटना में घायल हुए सभी 15 ग्रामीण टोंडरा गांव के निवासी हैं. घटना की जानकारी मिलते ही कसमार सीएचसी में काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.

घायलों का हाल लेने विधायक पहुंचे अस्पताल

घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो भी अस्पताल पहुंचे तथा घायलों का हाल लिया. इन दौरान गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स व मेडिका भेजने में पहल की. विधायक ने सभी के बेहतर इलाज के लिए रिम्स और मेडिका के चिकित्सकों से मोबाइल पर बातचीत भी की. मौके पर स्थानीय जिप सदस्य अमरदीप महाराज, पूर्व मुखिया व झामुमो नेता सिकंदर कपरदार, डॉ जीतलाल महतो, टोंडरा निवासी पूर्व विधायक प्रतिनिधि कमलेश्वर हजाम, राजू महतो, कमल किशोर महतो, कमाल हसन, शिशुपाल महतो आदि ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल लिया. वहीं, सीएचसी के डॉ विपिन कुमार, संतोष महतो, मनीष, नयनेन्दु मुखर्जी, मंजू कुमारी आदि चिकित्सा कर्मियों ने घायलों के इलाज में तत्परता दिखाई.

Also Read: स्टील सिटी बोकारो में सॉफ्टवेयर पार्क का सपना फाइलों में कैद, साल 2014 में की गयी थी पार्क बनाने की घोषणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें