12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में त्योहारी मौसम में नये ट्रेंड के आभूषण का बढ़ा क्रेज, धनतेरस पर बेहतर कारोबार की बढ़ी उम्मीद

गुलजार बाजार से उत्साहित कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार उनकी दीवाली अच्छी गुजरेगी. पिछले करीब तीन माह से बाजार में रौनक गायब थी. पितृपक्ष में ज्वेलरी की दुकानों को छोड़कर बाकी दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में ही दिन गुजार रहे थे.

पटना. धनतेरस, छठ और दीपावली की तैयारियों के बीच बाजार में रौनक लौट आयी है. ग्राहकों को लुभाने के लिए उपहारों की झड़ी के बीच कपड़ों के शोरूम, ऑटोमोबाइल और ज्वेलरी की दुकानों में चहल-पहल दिखने लगी है. शादी-विवाह के आयोजन वाले घरों में भी खरीदारी शुरू हो गयी है. गुलजार बाजार से उत्साहित कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार उनकी दीवाली अच्छी गुजरेगी. पिछले करीब तीन माह से बाजार में रौनक गायब थी. पितृपक्ष में ज्वेलरी की दुकानों को छोड़कर बाकी दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में ही दिन गुजार रहे थे. लेकिन, अब बाजार में ग्राहकों की चहल-पहल बढ़ गयी है. कारोबारियों ने भी उपहारों और लुभावने स्कीम के साथ तैयारी कर ली है. दीवाली और धनतेरस के मौके पर ही इन कारोबारियों को सालाना मुनाफे की रकम तय होती है.

वाहनों की लंबी बुकिंग शुरू

गोपालगंज में नये ट्रेंड के आभूषण और कपड़े दुकानों में सज गये हैं. शहर के मेन रोड, चंद्रगोखुल रोड, जंगलिया चौक, श्याम सिनेमा रोड, जादोपुर रोड, बड़ी बाजार, पुरानी चौक, घोष मोड़ का बाजार समेत अन्य प्रमुख बाजार में दशहरा के बाद लोग खरीदारी करने में जुट गये हैं. सोना-चांदी की खरीदारी पर उपहार मिलना भी शुरू हो गया. ऑटोमोबाइल बाजार में अभी से वाहनों की लंबी बुकिंग शुरू हो गयी है. ग्राहक अपनी गाड़ी दीवाली और धनतेरस के मौके पर ही लेना चाह रहे हैं.

त्योहारों में अब ग्राहकों ने शुरू की ज्वेलरी की बुकिंग

त्योहारों में ग्राहकों ने खरीदारी शुरू कर दी है. दो-तीन महीने पहले तक ग्राहक तो आ रहे थे, लेकिन उत्साह की कमी दिख रही थी. अब ग्राहक त्योहार और लग्न के हिसाब से खरीद कर रहे हैं. आरपी ज्वेलर्स के संचालक शशि बी गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष धनतेरस को लेकर बेहतर कारोबार की संभावना है. ग्राहकों को ब्रांड के ज्वेलरी के साथ ऑफर भी दिया जा रहा है.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सफर हुआ सस्ता, मंत्री संजय झा के प्रयास ने दिखाया रंग, जानें कितनी हुई कटौती

कार व बाइक की बुकिंग भी हो रही बेहतर

त्योहार को लेकर ऑटोमोबाइल कारोबारियों में खुशी है. मुसाफिर हुंडई के निदेशक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि धनतेरस को लेकर बुकिंग हो रही है. पितृपक्ष के बाद से थोड़ी राहत मिली है. अच्छी सेल और त्योहार लगन की बुकिंग से उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गयी हैं. शुभ नक्षत्र होने की वजह से लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी थी. अब दीवाली और धनतेरस की बुकिंग के लिए लोग आ रहे.

बाजार पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी

10 अक्तूबर को धनतेरस, बाजार पर बरसेगी मां लक्ष्मी गोपालगंज. धनतेरस कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन 10 अक्तूबर को है. इस दिन धन्वंतरि देव, लक्ष्मी जी और कुबेर महाराज की पूजा-अर्चना की जाती है. बाजार पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. धनतेरस को किसी भी वस्तु की खरीदारी के लिए यह दिन उत्तम माना जाता है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन खरीदी गयी चल-अचल संपत्ति में तेरह गुणा वृद्धि होती है. यही वजह है कि लोग इस दिन बर्तनों की खरीदारी के अलावा सोने-चांदी की चीजें भी खरीदते हैं.

धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य पं ओम तिवारी ने बताया कि पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 06: 02 बजे से रात 08:00 बजे तक है. यानी पूजा के लिए आपके पास करीब 1 घंटा 58 मिनट तक का समय है. ज्योतिषाचार्य पं राजेश्वरी मिश्र ने बताया कि धनतेरस पर सोना-चांदी और बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. इस साल 10 नवंबर को धनतेरस के दिन सोना और चांदी खरीदने का सबसे शुभ समय दोपहर 2: 35 बजे से 11 नवंबर की सुबह 6:40 बजे के बीच है. इसके अलावा यदि आप इस समय खरीदारी से चूक जाते हैं, तो 11 नवंबर को सुबह 06:40 बजे से दोपहर 01: 57 बजे के बीच सामान खरीद सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें