25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा के बाद होर्डिंग्स हटाने में जुटा कोलकाता नगर निगम, विज्ञापन एजेंसियों पर लगेगा चार गुना अतिरिक्त जुर्माना

निगम के एक अधिकारी ने बताया कि, कालीपूजा के दौरान भी कोलकाता में कई जगहों पर विज्ञापन वाले होर्डिंग्स लगाये जाते हैं. ऐसे में पूजा में लगाये गये होर्डिंग्स को किसी हाल में कालीपूजा से पहले हटाना होगा.

पश्चिम बंगाल में विजयादशमी को 10 दिन बीत चुके हैं, पर कोलकाता के कई इलाके अभी भी विज्ञापनों से ढका हुआ है. पूजा के दौरान लगाये गये इन होर्डिंग्स को हटाने के लिए कोलकाता नगर निगम (KMC) सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. जिन कंपनियों या एजेंसियों ने अब तक अपने विज्ञापन होर्डिंग्स नहीं हटाये हैं, उन्हें चार गुना अधिक जुर्माना देना पड़ सकता है. विज्ञापन एजेंसियों को अब होर्डिंग के लिए 15 रुपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से जुर्माने का भुगतान करना होगा. जिन एजेंसियों ने दो नवंबर के बाद विज्ञापन नहीं हटाया है, उन्हें चार गुना राशि चुकानी होगी. यानी समय पर होर्डिंग नहीं हटाने पर संस्था को 60 रुपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से भुगतान करना होगा. इस संबंध में निगम पहले से ही विज्ञापन एजेंसियों के साथ पूजा कमेटियों को भी पत्र लिख चुका है.

कई स्थानों पर अब भी विज्ञापन के होर्डिंग लगे

इस विषय में मेयर फिरहाद हकीम का कहना है कि, महानगर के कई स्थानों पर अब भी विज्ञापन के होर्डिंग नहीं खोले गये हैं. इस बारे में उन्होंने निगम के विज्ञापन विभाग के मेयर परिषद के सदस्य देवाशीष कुमार से बात की है. मेयर ने कहा : सिर्फ होर्डिंग्स ही नहीं. पंडाल बनाने के लिए भी जगह-जगह सड़कें खोदी गयी थीं. पर पूजा के समाप्त होने के बाद भी अब तक गड्ढे भरे नहीं गये हैं. इन गड्ढों के कारण दो पहिया वाहन और पैदल चलने वाले लोग सड़के हादसों के शिकार हो सकते हैं. पूजा कमेटियों को इन गड्ढों को जल्द भरने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: West Bengal : ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा, मैं निर्दोष हूं, ममता दीदी व अभिषेक बनर्जी सब जानते हैं
केएमसी के निर्दशों का नहीं किया गया पालन

गौरतलब है कि दो नवंबर तक महानगर के सड़कों पर लगे होर्डिंग्स को हटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कोलकाता में कई जगहों पर अब तक होर्डिंग्स लगे हुए हैं. जहां भी दुर्गा पूजा के विज्ञापन वाले होर्डिंग लगे हैं, उन्हें दो नवंबर तक खोलने को कहा गया था. लेकिन कई जगहों पर निगम के इस निर्देश का अब तक पालन नहीं किया गया है.

Also Read: ममता बनर्जी का केन्द्र पर हमला कहा, भाजपा की योजना 2024 के चुनाव से पहले सभी विपक्षी नेताओं को जेल भेजना
निगम ने अभियान चला कर हटाये होर्डिंग्स

इस बीच, शुक्रवार की रात निगम के विज्ञापन विभाग की दो टीमों ने अभियान चलाया. एक टीम सियालदह से विधान सारणी होते हुए उत्तर कोलकाता के टाला तक गयी. दूसरी टीम ने खिदिरपुर बेहला के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया. निगम के अधिकारियों ने बताया कि उक्त जगहों पर होर्डिंग बिखरे पड़े थे, जिन्हें शुक्रवार की रात हटा दिया गया.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : इडी अधिकारियों ने रुजिरा से की साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ
अब दक्षिण कोलकाता के इन स्थानों पर चलेगा अभियान

दीपावली से निगम दक्षिण कोलकाता के कुछ इलाकों में अभियान चला कर होर्डिंग्स हटायेगा. इस दौरान, जादवपुर, गरियाहाट, रासबिहारी एवेन्यू व कालीघाट इलाके में अभियान चलाया जा सकता है. इस संबंध में निगम के एक अधिकारी ने बताया कि, कालीपूजा के दौरान भी कोलकाता में कई जगहों पर विज्ञापन वाले होर्डिंग्स लगाये जाते हैं. ऐसे में पूजा में लगाये गये होर्डिंग्स को किसी हाल में कालीपूजा से पहले हटाना होगा. निगम ने उन सभी विज्ञापन एजेंसियों को पत्र लिख कर होर्डिंग्स हटाने को कहा है, जिन्होंने अभी तक होर्डिंग्स नहीं खोले हैं.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : इडी अधिकारियों ने रुजिरा से की साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें