18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Dial 112 Employee Protest: यूपी पुलिस की ‘डायल 112’ कर्मियों का हंगामा, अखिलेश बोले- ‘खजाना कौन खा जा रहा

सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अर्जुनगंज स्थित 112 के कार्यालय पर जोरदार हंगामा खबर लिखे जाने तक जारी था. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नागरियों को पलभर में पुलिस, मेडिकल और अग्निशमन संबंधी मदद उपलब्ध कराने के लिए संचालित ‘डायल 112’ की सेवा सोमवार को अचानक बाधित हो गई. यूपी पुलिस के ‘डायल 112’ मुख्यालय के बाहर कर्मचारियों ने धरना देना शुरू कर दिया. सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अर्जुनगंज स्थित 112 के कार्यालय पर जोरदार हंगामा खबर लिखे जाने तक जारी था. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदर्शन में शामिल महिला नकम्युनिकेशन आफिसर इस बात से खफा हैं कि संविदा पर होने के कारण उनको हटाया जा रहा है. इन महिला कर्मियों को अचानक नौकरी से हटा दिया गया है. अपनी मांगों को लेकर ‘डायल 112’ मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहीं इन आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के प्रति समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सहानुभूति प्रकट की है.

बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया “एक्स ” पर पोस्ट कर लिखा- उप्र में बीजेपी सरकार का अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ इसलिए जीरो हो गया है क्योंकि उप्र की बीजेपी सरकार ‘डायल 100’ तक को उनका वेतन नहीं दे पा रही है, जिससे मजबूर होकर कर्मियों को धरने पर बैठना पड़ रहा है. सवाल ये है कि प्रदेश का खजाना कौन खा जा रहा है. अब इस घपले-घोटाले की शिकायत किस ‘डायल 100’ पर की जाए. वेतन न देकर, कम से कम दिवाली पर तो भाजपा सरकार लोगों के घरों में अंधेरा न करे.” धरने पर बैठी कुछ महिला कर्मचारियों ने बताया कि हम पिछले 4 साल से काम कर रहे हैं लेकिन सैलरी नहीं बढ़ रही है. उनकी मांग है कि सैलरी को 12 हजार से बढ़ाकर 18 हजार कर दिया जाए. दिवाली से पहले ऑफर लेटर दे दिया जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें