पाकिस्तान में भी रॉयल इनफिल्ड बुलेट का काफी क्रेज है, तभी तो वर्ल्ड कप 2023 कवर करने भारत आए पाकिस्तानी पत्रकार अब्बास शाबीर अली बुलेट के शोरूम में पहुंच गए और वहां पूरी जानकारी ली. अब्बास ने कोलकाता एक रॉयल इनफिल्ड शोरूम का दौरा किया और वहां के कर्मचारी से पूरी जानकारी ली. उन्होंने भारत में बाइक राइडिंग की जमकर तारीफ की और कहा यह अद्भुत है. उन्होंने इसे यूनिक बताया.
हिमालयन को काफी पसंद किया
अब्बास ने अपने वीडियो में बताया कि मैंने कोलकाता की सड़कों पर रॉयल इनफिल्ड के कई बाइक को दौड़ते देखा. स्टोर मैनेजर अर्गो अजूमदार ने अब्बास को कई मॉडल दिखाए और उनके बारे में जानकारी दी. उन्होंने सबसे पहले हिमालयन के बारे में बताया. 411 सीसी की यह बाइक ऑफरोडिंग के लिए बेस्ट बाइक के रूप में जानी जाती है. कोलकाता में इसकी कीमत दो लाख रुपये से ज्यादा है.
Also Read: सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान की हो सकती है भिड़ंत, जानिए कैसे
कई बाइक्स की ली जानकारी
अब्बास ने रॉयल इनफिल्ड हंटर के बारे में भी जानकारी ली. यह बाइक 350 सीसी की है. मजूमदार ने बताया कि इस बाइक की इस समय सबसे ज्यादा डिमांड है. शहरों में इस तरह के बाइक काफी पसंद किए जाते हैं. अब्बास को इस शोरूम में बाइक के साथ-साथ रॉयल इनफिल्ड के हेलमेट्स भी काफी पसंद आए. उन्होंने हेलमेट के बारे में भी जानकारी ली. अब्बास के वीडियो में आप पूरी बात जान पाएंगे.
अब्बास ने भारत की जमकर तारीफ की
अब्बास ने भारत की जमकर तारीफ की और यहां की मेहमाननवाजी की काफी सराहना की. अब्बास ने भारतीय रेलवे के साथ-साथ और भी कई वीडियो शूट किए और उन्हें यूट्यूब पर अपलोड किया है. वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के प्रदर्शन की बात करें तो टीम का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. पाकिस्तान ने अपने आठ लीग मुकाबलों में से चार जीते हैं और चार गंवा दिए हैं.
सेमीफाइनल के लिए संघर्ष कर रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान ने लीग की शुरुआत शानदार ढंग से की और हैदराबाद में खेला गया पहला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ जीत लिया. उसके बाद पाकिस्तान ने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को छह विकेट से हराया. लेकिन उसके बाद जब पाकिस्तान की हार का सिलसिला शुरू हुआ तो लगातार चार हार के बाद ही खत्म हुआ. पाकिस्तान ने पिछले दो मुकाबले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से जीते हैं. इसके बावजूद पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए संघर्ष कर रहा है.
भारत से अब तक नहीं जीत पाया है पाकिस्तान
भारत से वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अब तक नहीं जीत पाया है. 14 नवंबर को भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतिक्षित मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. भारत ने उस मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से रौंद दिया. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में 191 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में 192 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. यह वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर लगातार आठवीं जीत थी.