11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ : इस तरह बढ़ते गये उम्मीदवार, जानें किस चुनाव में कितने की हुई जमानत जब्त

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में साल-दर-साल उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती गई. अब तक प्रदेश में अब तक चार बार चुनाव हुए हैं. इनमें किस तरह उम्मीदवारों की संख्या बढ़ी या घटी, उसका पूरा आंकड़ा यहां देखें.

Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में हर बार उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती गयी. लेकिन, वर्ष 2023 के चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या में गिरावट आई है. इस बार 1,181 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. पहले चरण में सात नवंबर को वोटिंग है, जिसमें 20 विधानसभा सीट पर 223 उम्मीदवार खड़े हैं, जबकि 17 नवंबर को होने वाली दूसरे चरण की वोटिंग में 958 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. मध्यप्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आने वाले इस प्रदेश में पहली बार 90 सीटों पर वर्ष 2003 में विधानसभा के चुनाव कराये गये थे. इसमें 819 उम्मीदवार मैदान में थे. 757 पुरुष और 62 महिला. इनमें से 85 पुरुष और 5 महिलाओं ने जीत दर्ज की. 615 की जमानत जब्त हो गयी. 568 पुरुष उम्मीदवारों को अपनी जमानत गंवानी पड़ी, तो 47 महिलाओं को.

महिला उम्मीदवारों की संख्या हो गई 94

वर्ष 2008 में वर्ष 2003 की तुलना में ज्यादा उम्मीदवार मैदान में उतरे. इस बार उम्मीदवारों की संख्या 1066 हो गयी. महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों की संख्या बढ़ी. इस बार 972 पुरुषों ने चुनाव लड़ा, तो चुनाव लड़ने वाली महिलाओं की संख्या बढ़कर 94 हो गयी. महिला उम्मीदवारों की संख्या डेढ़ गुणा हो गयी. वहीं, चुनाव जीतने वाली महिलाओं की संख्या में 100 फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ. इस बार 11 महिलाओं ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की. पुरुष विधायकों की संख्या 79 रही. 796 पुरुष और 73 महिला समेत 871 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी.

2013 में हुए चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या घटी

अब बात करते हैं वर्ष 2013 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की. इस बार उम्मीदवारों की संख्या में थोड़ी गिरावट आयी. पुरुष उम्मीदवार भी कम रहे और महिला उम्मीदवार भी. पहली बार दो थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों ने भी चुनाव लड़ा. हालांकि, इन दोनों की जमानत जब्त हो गयी. 901 पुरुष, 83 महिला समेत 986 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें से 80 पुरुष और 10 महिला ने विधानसभा का चुनाव जीता. 735 पुरुष और 59 महिला समेत 796 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी.

Also Read: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ऐसी है तैयारी, सूबे में हैं 1.97 करोड़ वोटर

2018 के चुनाव में चार थर्ड जेंडर उम्मीदवार

वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव हुए, सबसे ज्यादा 1269 उम्मीदवार मैदान में उतरे. इसमें चार थर्ड जेंडर के उम्मीदवार भी थे. पुरुष उम्मीदवारों की संख्या पहली बार एक हजार को पार कर गई. इस बार पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 1133 और महिलाओं की संख्या 132 रही. इनमें से 77 पुरुष और 13 महिलाओं ने जीत दर्ज की. सभी चार थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. 957 पुरुष और 102 महिला समेत 1063 उम्मीदवारों को अपनी जमानत गंवानी पड़ी.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट, पूरी सूची यहां देखें

90 सीटों पर होती है वोटिंग

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव कराए जाते हैं. एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद से अब तक चार बार विधानसभा के चुनाव कराए गए हैं. इसमें तीन बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनी है. डॉ रमन सिंह हर बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने. वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया था. वर्ष 2013 में 49 सीट जीतने वाली बीजेपी 15 सीट पर सिमट गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें