रांची : बिरसा चौक के हवाई नगर के कृष्णापुरी रोड नंबर-14 निवासी विवेक कुमार के घर के सामने से स्काॅर्पियो (जेएच 01 बीएन 8011) की चोरी हो गयी. विवेक कार खरीद-बिक्री का काम करते हैं. उन्होंने स्काॅर्पियो बेचने के लिए ओएलएक्स में विज्ञापन दिया था. कुछ लोग गाड़ी देखने आये थे. गाड़ी मालिक संजय कुमार ने आशंका जाहिर की है कि जो गाड़ी देखने आये थे, उनलोगों ने ही उनकी गाड़ी चोरी की है. पूरा वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ है. सीसीटीवी फुटेज जगन्नाथपुर पुलिस को उपलब्ध करानेे के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है. जबकि घटना तीन नवंबर 2023 की है. इस तरह कई वारदात अगस्त से लेकर अब तक हो चुकी है.
विवेक कुमार ने बताया कि मेरी जानकारी के अनुसार अगस्त से लेकर अब तक 10 से अधिक स्काॅर्पियो जिला के विभिन्न इलाकों से चोरी हो चुकी है. वैसे ही स्काॅर्पियो की चोरी हो रही हैं, जिसकी बिक्री के लिए ओएलएक्स में विज्ञापन डाला जा रहा है. ऐसा लगता है कि स्कॉर्पियो चोरी करने वाला एक रैकेट काम कर रहा है, जो केवल स्काॅर्पियो को निशाना बना रहा है. बताया जाता है कि 11 अगस्त को नया सराय, 15 अगस्त को पंडरा, उसके बाद सिमलिया, दलादिली सहित जिला के विभिन्न इलाकों से दस से अधिक स्काॅर्पियो की चोरी की गयी है.
Also Read: रांची में जमीन के नक्शों की चोरी, खुलेआम बिक रहे बाजार में, पढ़ें पूरी डिटेल
विवेक के भाई संजय कुमार ने प्राथमिकी में लिखा है कि तीन नवंबर को मैंने अपनी गाड़ी बिरसा चौक के हवाई नगर के कृष्णापुरी रोड नंबर-14 में अपने भाई विवेक कुमार को बेचने के लिए दी थी. विवेक रात 10 बजे घर के सामने गाड़ी खड़ा कर घर के अंदर चला गया. जब वह सुबह उठा, तो गाड़ी वहां से गायब थी. जब उसने सीसीटीवी चेक किया, तो पाया कि रात 1.23 बजे एक कार से चार नकाबपोश लोग उतरे और स्कॉर्पियो के साथ छेड़छाड़ की. फिर रात 1:33 बजे वे लोग गाड़ी लेकर फरार हो गये. संजय कुमार ने शक जाहिर किया है कि जो गाड़ी देखने आये थे, उनलोगों ने ही गाड़ी चोरी की है. स्काॅर्पियो देखने के लिए आने वाले कई लोगों का फाेन नंबर भी विवेक ने जगन्नाथपुर पुलिस को उपलब्ध कराया है.