-
अपराध पर लगाम लगाने के लिए अलर्ट रहे थानेदार : एसपी
संवाददाता, बोकारो : अपराध के ग्राफ को कम करने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने सभी थानेदारों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. लगातार चैन स्नेचिंग और चोरी पर लगाम लगाने के लिए पुराने अपराधियों के पिछले 10 साल के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने को कहा है. ताकि पता चल सके कि 10 साल पूर्व से लेकर अब तक कितने अपराधी किस क्षेत्र में सक्रिय हैं. कितने जेल में है और कितने जेल से बाहर आपराधिक गतिविधियां चला रहे हैं. जानने कि कोशिश जारी है कि कौन से आपराधिक गैंग की सक्रियता अधिक है. किस अपराधी की मौत हो चुकी है. कौन से अपराधी जिला बदर होते हुए भी जिला में बने हुए है. कितने वारंटी फाइल में फरार होने के बाद भी क्षेत्र में सक्रिय है.
इन सभी कार्य को पूरा करने में एसपी के स्पेशल दस्ते में शामिल पुलिस अधिकारी सक्रिय है. चैन स्नेचिंग के मामले में एक नवंबर को गिरफ्तार पिंड्राजोरा के मोहनडीह से शहादत अंसारी के कई घटना में शामिल होने की जांच लगातार की जा रही है. आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जगह-जगह यातायात पुलिस की ओर से लगातार वाहन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है. कागजात की जांच के साथ हेलमेट, ट्रिपल राइड, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने की जांच की जा रही है. साथ ही टाइगर मोबाइल के जवान भी क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे है. संदिग्ध गतिविधियों वाले युवकों की क्षेत्र में किस कार्य से चहलकदमी हो रही है. इसकी पूछताछ भी की जा रही है.
दीपावली को लेकर विशेष चौकसी के निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया है. अपराधियों के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे है. औचक निरीक्षण व पेट्रोलिंग भी कर रहा हूं.
प्रियदर्शी आलोक, एसपी, बोकारो
क्षेत्र में लगातार चौकसी बरती जा रही है. सभी टीम को अलर्ट मोड में रखा गया है. वारंटियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. हर हाल में अपराध पर अंकुश लगाना लक्ष्य है. बोकारोवासियों से सहयोग की अपेक्षा है.
कुलदीप कुमार, सिटी डीएसपी, बोकारो