17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहारी सीजन में दिल्ली से देवघर के फ्लाइट का किराया हुआ महंगा, जानें कितने पैसे लगेंगे

पांच नंवबर से नयी दिल्ली के लिए सीधी उड़ान में टिकट की कीमत 10311 रुपये से लेकर 17500 रुपये एवं कनेक्टिंग सेवा में 21500 रुपये तक किराया लग रहा है.

देवघर : दीपावली एवं छठ को देखते हुए हवाई यात्रा महंगी हो गयी है. देवघर एयरपोर्ट में इन दिनों दिल्ली से आने वाली फ्लाइट का टिकट महंगा हो गया है. यहां से हर दिन तीन फ्लाइट की सेवा जारी है. हर दिन यहां दिल्ली एवं कोलकाता के लिए उड़ान सेवा जारी है. एक दिन रांची तो एक दिन पटना के लिए उड़ान सेवा दी जा रही है. सभी उड़ान के लिए इंडिगो प्रबंधन की सेवा दी जा रही है. दिल्ली के लिए जहां साढ़े चार से पांच हजार तक किराया होता था, वहीं इन दिनों 15 से 24 हजार तक पहुंच गया है. दिल्ली से देवघर आने के लिए सीधे उड़ान की बात करें तो 08 नवंबर से 14 नवंबर तक प्रति यात्री किराया सात हजार रुपये है. कनेक्टिंग सेवा में 16 हजार से लेकर 18500 रुपया तक टिकट लग रहा है.


त्योहार को लेकर हवाई सफर हुआ महंगा

पांच नंवबर से नयी दिल्ली के लिए सीधी उड़ान में टिकट की कीमत 10311 रुपये से लेकर 17500 रुपये एवं कनेक्टिंग सेवा में 21500 रुपये तक किराया लग रहा है. वहीं आम दिनों में इसी सेवा के लिए आधे से भी कम किराया लगता है. कोलकाता से देवघर आने के लिए भी 11 हजार रुपया तक किराया लग रहा है. कोलकाता से देवघर आने में ढाई हजार किराया आम दिनों में तय है.

Also Read: देवघर से हवाई यात्रा शुरू हुए एक साल पूरे, 64 हजार यात्रियों ने किया हवाई सफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें