14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20,000 रुपये के डाउन पेमेंट पर दिवाली में घर ला सकते हैं Yamaha MT 15, जानें क्या है इंटरेस्ट रेट

अब अगर आप यामाहा एमटी 15 बाइक को इस दिवाली लोन लेकर घर लाना चाहते हैं, तो आपको यह जान लेना बेहद जरूरी है कि आपको इसके किस मॉडल पर कितना डाउन पेमेंट करना होगा, कितने महीने की ईएमआई होगी, ईएमआई की रकम क्या होगी और लोन अमाउंट क्या और ब्याज दर क्या होगी?

Yamaha MT 15 Bike Laon on Diwali 2023 : इस साल की दिवाली पर आपको अपने घर पर मोटरसाइकिल लाने का बड़ा मन है, लेकिन पैसों का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है. बाजार में मिलने वाली मोटरसाइकिल की कीमतें अधिक हैं, तो फिर आप क्या करेंगे? क्या आप मन मसोसकर रह जाएंगे? अगर हमारी बात मानें, तो दिवाली में मोटरसाइकिल घर लाने के प्लान को बिल्कुल भी नहीं छोड़ना चाहिए. जब मन कर रहा है, तो ले आइए. मोटरसाइकिल बनाने और बेचने वाली कई कंपनियां अपने ग्राहकों को बाइक लोन भी मुहैया कराती हैं. इसके बदले में ग्राहकों को कुछेक हजार रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर देने होते हैं. फिर, वे मोटरसाइकिल हाथोंहाथ अपने घर ला सकते हैं. ऐसी ही एक बाइक यामाहा एमटी 15 है, जो महज 20,000 रुपये के डाउन पेमेंट पर मिल रही है. आइए, तो फिर इसके बारे में जानते हैं.

यामाहा एमटी 15 पर कितना करना होगा डाउन पेमेंट

अब अगर आप यामाहा एमटी 15 बाइक को इस दिवाली लोन लेकर घर लाना चाहते हैं, तो आपको यह जान लेना बेहद जरूरी है कि आपको इसके किस मॉडल पर कितना डाउन पेमेंट करना होगा, कितने महीने की ईएमआई होगी, ईएमआई की रकम क्या होगी और लोन अमाउंट क्या और ब्याज दर क्या होगी? मार्केट में यामाहा एमटी 15 बाइक कुल तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें डीलक्स, एसटीडी और मोटोजीपी एडिशन शामिल है.

यामाहा एमटी 15 डीलक्स मॉडल : अब अगर आप यामाहा एमटी 15 के डीलक्स मॉडल को घर लाना चाहते हैं, तो आपको 9.7 फीसदी के ब्याज पर करीब 1,76,818 रुपये का बाइक लोन मिल जाएगा. इसके लिए आपको करीब 19,647 का डाउन पेमेंट करना होगा और इसकी हर महीने ईएमआई की रकम करीब 5,669 रुपये होगी.

यामाहा एमटी 15 एसटीडी मॉडल : अगर आप यामाहा एमटी 15 के एसटीडी मॉडल को घर लाना चाहते हैं, तो आपको 9.7 फीसदी के ब्याज पर करीब 1,72,870 रुपये का बाइक लोन मिल जाएगा. इसके लिए आपको करीब 19,208 का डाउन पेमेंट करना होगा और इसकी हर महीने ईएमआई की रकम करीब 5,560 रुपये होगी.

यामाहा एमटी 15 मोटोजीपी एडिशन : अगर आप यामाहा एमटी 15 के मोटोजीपी एडिशन को घर लाना चाहते हैं, तो आपको 9.7 फीसदी के ब्याज पर करीब 1,78,299 रुपये का बाइक लोन मिल जाएगा. इसके लिए आपको करीब 19,811 का डाउन पेमेंट करना होगा और इसकी हर महीने ईएमआई की रकम करीब 5,722 रुपये होगी.

यामाहा एमटी 15 डिजाइन

यामाहा एमटी 15 का डिजाइन पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी क्लस्टर है, जो कस्टमाइज किया जा सकने वाला एनिमेटेड टेक्स्ट (इग्निशन ऑन होने पर) डिस्प्ले करता है. इसके साथ ही, गियर शिफ्ट, गियर पोजिशन और वीवीए इंडिकेटर भी डिस्प्ले होता है. ब्लूटूथ से जुड़ने वाले वाई-कनेक्ट ऐप के माध्यम से एलसीडी क्लस्टर में कॉल, ईमेल और एसएमएस अलर्ट के साथ आपके स्मार्टफोन की बैटरी का स्टेटस भी दिखाई देता है. यह ऐप आपके स्मार्टफोन पर मैंटेनेंस रिकमेंडेशन, पार्किंग लोकेशन, फ्यूल कंजम्प्शन, किसी तरह की खामी, रेव डैशबोर्ड और रैंकिंग भी दिखाता है.

Also Read: Maruti की कारों पर 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट, सरकारी कर्मचारियों को स्पेशल गिफ्ट

यामाहा एमटी 15 के फीचर्स

यामाहा एमटी 15 के फीचर्स की बात करें, तो इसमें एलईडी पोजिशन लाइट्स के साथ बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, हाई-रेज्ड एलईडी टेल लाइट, 282 एमएम (फ्रंट) व 220 एमएम (रियर) डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस, 140 एमएम का सुपर वाइड रियर रेडियल टायर और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच दिया गया है. एमटी 15 के वर्जन 2.0 में कई कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें स्यान स्टॉर्म (नया), रेसिंग ब्लू (नया), आइस फ्लुओ-वर्मिलियन और मेटैलिक ब्लैक शामिल हैं. इन रंगों के साथ बेहतरीन ग्राफिक्स के सेट इसकी अग्रेसिव स्टाइल और स्पोर्टी कैरेक्टर को और भी मजबूत बनाते हैं.

Also Read: आनंद महिंद्रा अपनी इस Electric SUV पर गरीबों को दे रहे 3.5 लाख तक की छूट का तोहफा, चूके तो हाथ मलते रह जाएंगे

यामाहा एमटी 15 का इंजन

यामाहा एमटी 15 में लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व और वैरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (वीवीए) सिस्टम के साथ 155 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. इस बाइक में बेहतरीन शिफ्टिंग 6-स्पीड गियरबॉक्स है, जिसमें हल्के एक्चुएशन के लिए असिस्ट और स्लिप क्लच दिया गया है. नई एमटी 15 में 10,000 आरपीएम पर 18.4 पीएस की पीक पावर और 7,500 आरपीएम पर 14.1 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है.

Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को दिया दिवाली गिफ्ट, अब हर कोई खरीद सकेगा Electric Car, जानें कौन सी है कार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें