-
20 नवंबर से दोनों कक्षाओं में नामांकन के लिए मिलेगा आवेदन फॉर्म
वरीय संवाददाता, धनबाद : डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ 2024 से शुरू हो रहे सत्र से शिक्षा के क्षेत्र में नया प्रयोग करने जा रहा है. यह प्रयोग अभी स्कूल में नर्सरी और एलकेजी क्लास से शुरू किया जा रहा है. स्कूल प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि अगले सत्र से इन दोनों कक्षाओं में बच्चों के लिए बुकलेस बैग और कॉपीलेस पढ़ाई की व्यवस्था शुरू की जायेगी. यह जानकारी प्राचार्या तनुश्री बनर्जी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर दी. बताया कि नर्सरी और एलकेजी के बच्चों को स्कूल में किताब लाने की जरूरत नहीं होगी. बच्चे ई- बुक और स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाई करेंगे. उन्हें कॉपी नहीं दी जायेगी. वर्कशीट पर होमवर्क दिया जायेगा. बच्चे केवल लंच बॉक्स और वाटर बॉटल लेकर स्कूल आएंगे. यह प्रयोग नयी शिक्षा नीति में सुझाए गये सुधारों के अनुरूप है.
2024 से शुरू हो रही है नर्सरी की पढ़ाई
प्राचार्या ने बताया कि स्कूल में 2024 से पहली बार नर्सरी कक्षा शुरू की जा रही है. अभी केवल दो सेक्शन होंगे. कुल सीटें 80 होंगी. नामांकन के लिए 20 से 22 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन होंगे. अभिभावकों को बच्चे के साथ 18 व 19 दिसंबर को स्कूल आकर आवेदन की हार्डकॉपी जमा करनी होगी. छात्रों का चयन लॉटरी से होगा. वहीं एलकेजी की कुल 250 सीटों में नामांकन के लिए 20 से 25 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन देना होगा. दो दिसंबर को अभिभावकों व बच्चों का इंटरैक्शन सेशन होगा. इस बार इस कक्षा के बच्चों का चयन इंटरैक्शन के माध्यम से होगा. दोनों कक्षाओं का आवेदन शुल्क 500 रुपये है. चयनित छात्रों की सूची 20 जनवरी, 2024 को जारी होगी. फरवरी 2024 से नामांकन लिया जायेगा.
नौवीं से 12वीं तक लिए मेंटरशिप प्रोग्राम शुरू
प्राचार्या तनुश्री बनर्जी ने बताया कि स्कूल में नौंवी से 12वीं तक के कमजोर बच्चों के लिए मेंटरशिप प्रोग्राम शुरू किया गया है. ऐसे बच्चों के लिए अलग शिक्षकों को मेंटर बनाया गया है. यह शिक्षक बच्चों के साथ उनके अभिभावकों से संपर्क में रहते हैं. बच्चों की हर एकेडमिक समस्याओं का समाधान करते हैं. वहीं 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए स्पेशल एकेडमिक प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है. इसमें टाइम मैनेजमेंट, प्रश्नपत्र के मार्किंग सिस्टम और उत्तर में कैची वर्ड के इस्तेमाल का तरीका बताया जायेगा. यह प्रोग्राम दिसंबर में शुरू होगा.
Also Read: धनबाद : 15 नवंबर से चलेगा ‘आपकी योजना, आपकी सरकार’ अभियान, जिला प्रशासन ने तेज की तैयारी