Dhanteras Vastu Tips: दिवाली से पहले धनतेरस हिंदू धर्म के लोगों के लिए बहुत मायने रखता है और इस दिन कुबेर भगवान के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है. मान्यता है कि यदि आप इस दिन वास्तु के अनुसार घर की सजावट करते हैं और वास्तु नियमों का पालन करते हैं तो समृद्धि बनी रहती है.
धनतेरस के दिन मुख्य द्वार से लेकर घर के मंदिर तक की सजावट के लिए वास्तु का ध्यान रखा जाता है जिससे खुशहाली बनी रहती है. इस दिन के लिए सबसे अच्छा रंग पीला और नारंगी को माना जाता है और इन्हीं रंगों से घर को सजाने की सलाह दी जाती है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन सही चीजों की खरीदारी, शुभ मुहूर्त में पूजन और वास्तु के नियमों का पालन आपके जीवन में समृद्धि लाने में मदद करता है.
यदि आप धनतेरस के दिन मुख्य द्वार पर स्वास्तिक जैसे चिह्न बनाते हैं और इस स्थान पर कुछ सजावटी पौधे लगाते हैं तो आपके घर में समृद्धि बनी रहती है. मुख्य द्वार को आप किसी भी असुविधा से मुक्त करें और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होने दें.
यदि आप मुख्य द्वार पर जूते या चप्पलें रखती हैं तो इसे तुरंत हटा लें. आप इस जगह पर पानी से भरा एक कांच का कटोरा रखें जिसमें ताजे फूल रखें. इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह घर के भीतर सदैव बना रहता है.
धनतेरस के दिन आपको घर के अंदर पूर्वोत्तर कोने में कांच के बर्तन में पानी भरकर रखना चाहिए जिसमें रंग-बिरंगे फूल डालने चाहिए. आप घर के भीतर भी रंगोली बना सकती हैं और घर के भीतर आग्नेय कोण में मिट्टी के दीये जलाकर रखें.
घर के हर एक कोने में धनतेरस के दिन से ही दीपक जलाने चाहिए और मुख्य द्वार पर मिट्टी के दो बड़े दीपक लगाएं. धनतेरस के दिन को ही दिवाली के उत्सव का आरंभ माना जाता है, इसलिए इस दिन दीपक प्रज्वलित करने की सलाह दी जाती है.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847