14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में उग्रवादियों के विरुद्ध चलेगा विशेष अभियान, क्राइम मीटिंग में बोलीं एसपी रिष्मा रमेशन

एसपी ने कहा कि मनातू, नावा बाजार, छतरपुर, नौडीहा एवं हरिहरगंज में उग्रवादियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाए. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी मामले हैं, जिसके आरोपी दूसरे राज्यों में छिपे हुए हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक से अनुमति लेकर संबंधित राज्य में जाकर अविलंब कार्रवाई की जाए.

पलामू में उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलेगा. बुधवार (नौ नवंबर) को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी रिष्मा रमेशन ने बुधवार को पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी में यह बात कही. एसपी ने कहा कि उग्रवादियों के विरुद्ध कार्रवाई के दृष्टिकोण से मनातू, नावा बाजार, छतरपुर, नौडीहा एवं हरिहरगंज में विशेष अभियान चलाया जाए. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी मामले हैं, जिसके आरोपी झारखंड से भागकर दूसरे राज्यों में छिपे हुए हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक से अनुमति लेकर संबंधित राज्य में जाकर अविलंब कार्रवाई की जाए. हत्या के जिन कांडों का उद्भेदन अभी तक नहीं हो पाया है, उन मामलों में भी तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कहा कि संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी विशेष रूप से इस पर ध्यान दें और सभी केस का खुलासा करें.

अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत

इतना ही नहीं, एसपी ने सभी अंचल के पुलिस निरीक्षकों को यूडी कांड के निष्पादन की दिशा में कार्रवाई करने तथा वैसे कांड, जो काफी पुराने हैं, की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए. एसपी ने पिछले महीने हुए सभी क्राइम की समीक्षा भी की. इसके अलावा, थानावार वारंट, कुर्की के निष्पादन के लिए अब तक की गई कार्रवाई, कांडों में गिरफ्तारी एवं निष्पादन के लिए की गई कार्रवाई की समीक्षा पुलिस अधीक्षक ने की. पिछले माह में हत्या, लूट, बलात्कार, पोक्सो आदि के कांडों में गिरफ्तारी एवं उद्भेदन के संबंध में किए गए प्रयास की गहन समीक्षा की गई. कांड उद्भेदन एवं कांड निष्पादन की दिशा में जिन थाना प्रभारियों एवं पदाधिकारियों ने अच्छा काम किया है, उन्हें सुसेवांक से पुरस्कृत करने का आदेश दिया गया. ऐसे पुलिस पदाधिकारी, जिनके कार्य में लापरवाही पाई गई है, उन्हें निंदन की सजा देने का भी आदेश दिया.

Also Read: पलामू में सजा भुगत रहे गैंगस्टर अमन साहू ने जेल अधीक्षक को दी धमकी, फेसबुक पर लिखा ये पोस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें