21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनारक्षित होगी नई दिल्ली सीतामढ़ी छठ स्पेशल ट्रेन, झंझारपुर से फारबिसगंज तक चलेगी डीएमयू

नरकटियागंज को केन्द्र में रख कर इस बार पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन किया जाएगा. इसमें रिजर्वेशन कराने का जहां झंझट नहीं रहेगा. वही प्रवासियों को पूजा के दौरान घर आने व पुन: अपने काम पर लौटने में सहुलियत होगी.

पटना. दीपावली व लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन विभिन्न रूटों में किया है. वहीं नरकटियागंज को केन्द्र में रख कर इस बार पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन किया जाएगा. इसमें रिजर्वेशन कराने का जहां झंझट नहीं रहेगा. वही प्रवासियों को पूजा के दौरान घर आने व पुन: अपने काम पर लौटने में सहुलियत होगी. रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 04004/04003 नई दिल्ली-सीतामढ़ी ट्रेन जो अनारक्षित होगी, उक्त ट्रेन का परिचालन मुरादाबाद-गोरखपुर-नरकटियागंज के रास्ते किया जाएगा. गाड़ी संख्या 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन 11, 14 एवं 17 नवंबर को नई दिल्ली से 00.10 बजे खुलकर उसी दिन 23.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली ट्रेन 12, 15 एवं 18 नवंबर को सीतामढ़ी से 02.00 बजे खुलकर अगले दिन 01.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे.

सहरसा से अम्बाला कैंट के लिए होगा पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन

दूसरी ओर सहरसा से अम्बाला कैंट तथा रक्सौल से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. रक्सौल आनंद विहार के बीच ट्रेन गाड़ी संख्या 05531 रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 22.25 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन सोमवार को 18.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05532 आनंद विहार-रक्सौल स्पेशल 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन मंगलवार को 14.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद तथा गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल में भी साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे. वहीं गाड़ी सं. 05577/05578 सहरसा-अंबाला कैंट-सहरसा स्पेशल ट्रेन 24 नवंबर से 08 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा से 19.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन शनिवार को 23.15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05578 अंबाला कैंट-सहरसा स्पेशल 26 नवंबर से 10 तक प्रत्येक रविवार को अंबाला कैंट से 03.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सोमवार को 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी.

Also Read: बिहार में सबसे अधिक कुर्मी जाति के पास गवर्नमेंट जॉब, जानें पिछड़े वर्ग की नौकरी में
यादवों की हिस्सेदारी

झंझारपुर से फारबिसगंज तक चलेगी डीएमयू ट्रेन, मिली स्वीकृति

झंझारपुर से मिली सूचना के अनुसार सकरी-निर्मली-सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड पर दरभंगा से फारबिसगंज तक ट्रेनों की परिचालन को लेकर रेल विभाग तैयारी शुरू कर दिया है. ट्रेन परिचालन को लेकर बोर्ड ने दरभंगा-झंझारपुर के बीच चलने वाली डीएमयू ट्रेन के विस्तार का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा था. जिसे स्वीकृति मिल गई है. दरभंगा से फारबिसगंज के बीच सीधी रेल सेवा लगभग 90 वर्षों के बाद शुरू होगी. जिससे मिथिलांचल कोसी नदी के माध्यम सीमांचल से सीधा संपर्क जुड़ जायेगा. मालूम हो कि आमान परिवर्त्तन का कार्य पूरा होने के बाद सहरसा फारबिसगंज रेल खंड पर अंतिम चरण में नरपतगंज से फारबिसगंज तक 11 जनवरी 2023 को सीआरएस द्वारा निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण उपरांत पिछले नौ माह से दरभंगा से फारबिसगंज के बीच ट्रेनों की परिचालन शुरू होने की उम्मीद जगी थी.

फारबिसगंज दरभंगा डीएमयू स्पेशल ट्रेन की समय सारणी

ट्रेन संख्या 05580 फारबिसगंज से सुबह 3 बजे खुलकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए सुबह 6: 45 झंझारपुर, 8:20 में दरभंगा पहुंचेगी. वहीं 05579 दरभंगा से शाम 7:10 बजे खुलकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 8:35 बजे झंझारपुर से चलकर रात्रि के 12:20 बजे फारबिसगंज पहुंचेगी.

निरीक्षण से ट्रेन परिचालन की बढ़ी उम्मीदें

दरभंगा से फारबिसगंज के बीच झंझारपुर के रास्ते ट्रेन चलाने को लेकर जिस प्रकार रेल विभाग तैयारी में कार्य कर रही है. ठीक उसी प्रकार क्षेत्र के लेागों के बीच एक उम्मीदें बढ़ती जा रही है. 6 नवंबर को एक बार फिर सरायगढ़ से दरभंगा के बीच विंडो निरीक्षण डीआरएम विनय श्रीवास्तव के द्वारा किया गया है. उन्होंने कहा कि दरभंगा फारबिसगंज रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन की स्वीकृति मिल गई है. कुछ पैचिंग वर्क बांकी है. जिसे पूरा करने के बाद ट्रेन परिचालन की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें