सिजुआ : अंगारपथरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत अंगारपथरा स्थित बीसीसीएल के कोयले की क्वालिटी जांच करने वाले लैब की खिड़की तोड़ कर मंगलवार की रात चोरों ने लगभग तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के बाद कोयले की क्वालिटी जांच का काम ठप है. इस संबंध में प्रबंधन ने अंगारपथरा ओपी में शिकायत की है. पुलिस छानबीन कर ही है.
कैसे हुई घटना
लैब के कर्मी राजेंद्र नोनिया व झिरका उरांव ने बुधवार की सुबह लैब का ताला खोला तो अंदर का दृश्य देखकर दोनों दंग रह गये. लैंब में सारा सामान इधर-उधर बिखरा था. कई कीमती सामान गायब थे. कर्मियों ने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी. सूचना पाकर कतरास क्षेत्र के सेल्स अधिकारी रितेश कुमार सिंह, कार्मिक प्रबंधक प्रशासन सौरभ कुमार सिंह लैब पहुंचे और घटना की जानकारी ली. अधिकारियों ने चोरी गये सामानों की सूची बनाने का निर्देश कर्मियों को दिया. 12 वोल्ट की 10 पीस बैटरी, 150 एमएच का 16 पीस, 180 एमएच की दो बैट्री के अलावा दो इन्वर्टर, एक एसी सहित अन्य सामान चोर ले गये. कार्मिक प्रबंधक ने बताया कि लैब से तीन लाख की संपत्ति चोरी हुई है.