15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPSC: फिर खाली रह गये विशेषज्ञ चिकित्सकों के 578 पद, 771 पदों पर नियुक्ति के लिए लिया गया था इंटरव्यू

इंटरव्यू में वैसे अभ्यर्थी भी शामिल हुए थे, जिनकी डिग्री यूक्रेन की थी. ऐसे में आयोग ने मार्किंग के लिए स्वास्थ्य विभाग से दिशा-निर्देश मांगा है. पूर्व भी गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति में आधे से अधिक पद खाली रह गये थे.

रांची : गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सक के 771 में से 578 पद फिर खाली रह गये. जेपीएससी द्वारा बुधवार को जारी रिजल्ट में 193 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये. सिर्फ पैथोलॉजी विभाग में कुल छह में से सभी छह पद भर गये. 771 पदों पर नियुक्ति के लिए 20 से 24 सितंबर तक इंटरव्यू लिया गया था. इसके लिए 648 आवेदन आये थे. इनमें से 241 आवेदन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिये गये थे. इंटरव्यू में लगभग 400 अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे.

इंटरव्यू में वैसे अभ्यर्थी भी शामिल हुए थे, जिनकी डिग्री यूक्रेन की थी. ऐसे में आयोग ने मार्किंग के लिए स्वास्थ्य विभाग से दिशा-निर्देश मांगा है. पूर्व भी गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति में आधे से अधिक पद खाली रह गये थे. वर्ष 2015 में 654 में से 492 और वर्ष 2018 में 386 नियमित पद में से 316 पद खाली रह गये थे.

Also Read: JPSC: इन दो विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू 15 सितंबर को, कल होगी दस्तावेजों की जांच
कहां कितनी नियुक्तियां

विभाग पद सफल खाली

चर्म रोग 16 06 10

पैथोलॉजिस्ट 06 06 00

फिजिशियन 236 13 223

रेडियोलॉजिस्ट 28 03 25

इएनटी 12 08 04

शिशु रोग 234 38 196

सर्जन 42 23 19

विभाग पद सफल खाली

मनोचिकित्सक 08 06 02

एनेस्थीसिया 80 26 54

स्त्री रोग विशेषज्ञ 36 27 09

नेत्र रोग 25 18 07

अस्थि रोग 28 17 11

फॉरेंसिक एक्सपर्ट 20 02 18

कुल 771 193 578

किस विभाग के कौन बने टॉपर :

चर्म रोग में प्रदीप कुमार, पैथोलॉजिस्ट में पिंकी कच्छप, फिजिशियन में अरविंद कुमार, रेडियोलॉजिस्ट में अनीश चौधरी, इएनटी में धीरज कुमार, शिशु रोग में स्वाति कुमारी, सर्जन में अली जैद अनवर, मनोचिकित्सक में प्रशांत कुमार मिश्रा, एनेस्थीसिया में विशाल कुमार कंधवे, स्त्री रोग विशेषज्ञ में अनुभा शर्मा, नेत्र रोग में प्रिया, अस्थि रोग में प्रेमनाथ प्रभात तथा फॉरेंसिक एक्सपर्ट में नित्यानंद कुमार टॉपर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें