21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : मनरेगा योजना से बिरसा सिंचाई कूप में घोटाले का आरोप, बिना निर्माण किए हुई लाखों की निकासी

रामगढ़ में सिंचाई कूप पर मात्र 17 से 18 फीट खुदाई करने के बाद दोनों ही कूपों में साढ़े चार लाख रुपए प्रति सिंचाई कूप के हिसाब से राशि की निकासी कर ली गई है. उप मुखिया सुखलाल सोरेन ने दुमका के डीसी तथा डीडीसी से लिखित शिकायत की है.

दुमका के रामगढ़ प्रखंड की नक्सली उग्रवाद प्रभावित सिलठा बी पंचायत में मनरेगा योजना में गड़बड़ी की शिकायत उपमुखिया ने अधिकारियों से करते हुए मामले की जांच कराने तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. मामला पंचायत के सिलठा बी पंचायत के छोटा सिमलपहाड़ी गांव का है. यहां बिरसा सिंचाई कूप बनाये बगैर लाखों रुपये की निकासी कर लेने की लिखित शिकायत उप मुखिया सुखलाल सोरेन ने दुमका के डीसी तथा डीडीसी से की है. उप मुखिया के आवेदन के अनुसार छोटा सिमलपहाड़ी गांव के जगन सोरेन तथा बुधराय सोरेन के नाम से स्वीकृत सिंचाई कूप में मात्र 17 से 18 फीट खुदाई करने के बाद दोनों ही कूपों में साढ़े चार लाख रुपए प्रति सिंचाई कूप के हिसाब से राशि की निकासी कर ली गई है.उप मुखिया सुखलाल सोरेन की मानें तो दोनों ही योजनाओं में कनीय अभियंता तथा मुखिया की मिली भगत से सरकारी राशि का घोटाला कर लिया गया है. जबकि दोनों कूपों की अभी तक खुदाई भी पूरी नहीं की गयी है. उप मुखिया ने जिला प्रशासन से सिलठा बी पंचायत में मनरेगा से संचालित सभी योजनाओं की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.


सरकारी जमीन पर हाट लगाकर पैसे की वसूली की शिकायत

दुमका के रानीश्वर प्रखंड के महेशबथान के सरकारी जमीन पर मवेशी हटिया लगाकर अवैध वसूली करने की ग्रामीणों ने सीओ से लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. ग्रामीणों ने लिखा है कि उपरोक्त सरकारी जमीन पर नौशाद शेख हटिया में लोगों से अवैध वसूली करते हैं. यहां सप्ताह में बुधवार को साप्ताहिक हटिया लगती है. ग्रामीणों ने इसके पहले भी जिले के पूर्व के उपायुक्त से लिखित शिकायत की थी. पूर्व के उपायुक्त के आदेश से जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सह पूर्व वरीय पदाधिकारी अशोक दास व पूर्व अंचलाधिकारी अतुल रंजन भगत महेशबथान हटिया परिसर में पहुंच कर नौशाद शेख व ग्रामीणों से पूछताछ की थी. इसके बाद उपायुक्त व अंचलाधिकारी का स्थानांतरण हो जाने से मामला शांत हो गया था. ग्रामीणों ने एक बार फिर से इसकी शिकायत कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

Also Read: दुमका : प्रखंडस्तरीय बैंकर्स कमेटी की हुई बैठक, केसीसी से मिलेगा बड़ा फायदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें