देवघर बाबा मंदिर में लगे 19 दान पात्रों को 43 दिन बाद बुधवार को मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त की निगरानी में खोला गया. पात्र से निकाली गयी सभी राशि प्रशासनिक भवन में लाकर दिन के एक बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक गिनती की गयी, जिसमें कुल 13,17,952 रुपये, 10,215 नेपाली रुपये और अमेरिकन डॉलर एवं 3170 सॉयल नोट प्राप्त हुआ. मालूम हो की इसके पहले 26 सितंबर को 26 दिन बाद खोला गया था जिसमें मंदिर को 12,28,562 रुपया एवं 5080 नेपाली नोट की आमदनी हुई थी. गिनती में मंदिर के दीवान सोना सिन्हा, राजनारायण शृंगारी, आदित्य फलहारी, विजय झा, मुक्तानंद झा, संतोष पंडित, सुबोध वर्मा, पारस झा, शशि मिश्रा, उपेंद्र कुमार मंडल, प्रमोद यादव, अरुण राउत, संजय मिश्र, कुलदीप मिश्रा, भोला भंडारी आदि लगे रहे.
10 नवंबर शुक्रवार को धनतेरस पर्व मनाया जायेगा. मान्यता के अनुसार, धनतेरस पर नयी चीजों की खरीदारी का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि जो कोई भी धनतेरस के दिन खरीदारी करता है, उसके घर पर सुख और समृद्धि आती है. बाबा नगरी के जानकार पंडित संजय मिश्र ने बताया कि अलग-अलग पंचांग के अनुसार अलग-अलग समय बताया गया है. लेकिन बाबा नगरी में पंचांग के अनुसार धनतेरस के दिन दोपहर 12 बजे से रात नौ बजे तक और रात 11 बजे से लेकर अगले दिन 11 बजे तक खरीदारी का शुभ मुहूर्त है.
बाबा नगरी में शनिवार को शाम साढ़े पांच बजे से लेकर सात बजे तक लोग यम दी जलाएंगे.ये दीप घर के मुख्य द्वार पर महिश के गोबर से बने दीप जलाई जाएगी. इस दीप के जलाने ये यम प्रसन्न होते हैं. वहीं रविवार को दीपाली के दिन काली पूजा का आयोजन होगा. ये पूजा शाम सात बजे से लेकर शेष रात्रि की जायेगी.