20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मुकाबले में बारिश बन सकती है विलेन

विश्व कप 2023 का 41वां मैच न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका खेला जाना है. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. एक्यूवेदर के अनुसार, बेंगलुरु में दिन के समय बारिश होने की संभावना है.

विश्व कप 2023 का 41वां मैच न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका खेला जाना है. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप में चार मैच जीतकर और लगातार चार मुकाबला हारकर आ रही है. विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी थी. टीम ने शुरुआती चार मुकाबलों में जीत दर्ज की. जिसके बाद पांचवें मुकाबलें में टीम को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद न्यूजीलैंड लगातार अपने चार मुकाबले हार गई. न्यूजीलैंड टीम का अंतिम मुकाबला श्रीलंका के साथ है. श्रीलंकाई टीम विश्व कप से बाहर हो गई है. न्यूजीलैंड की टीम अपना ये मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी. शुक्रवार को बेंगलुरु में बारिश का अनुमान है. अगर श्रीलंका के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो उन्हें सिर्फ एक अंक से ही संतोष करना पड़ेगा. ऐसे में सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान को बस अपने मैच जीतने की जरूरत है. फिर बेहतर नेट रन रेट वाली टीम आगे जाएगी. पाकिस्तान का रन रेट पहले से ही अफगानिस्तान से काफी बेहतर है.

The 41st match of World Cup 2023 is to be played between New Zealand and Sri Lanka. This match will be played at M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru from 2 pm. The New Zealand team is coming to the World Cup after winning four matches and losing four consecutive matches. New Zealand had a good start in the World Cup 2023. The team won the first four matches. After which the team had to face defeat against India in the fifth match. After which New Zealand lost its four consecutive matches. The last match of the New Zealand team is with Sri Lanka. The Sri Lankan team is out of the World Cup. The New Zealand team would like to win this match and secure a place in the semi-finals. Rain is expected in Bengaluru on Friday. If the match against Sri Lanka gets washed out due to rain then they will have to be satisfied with only one point. In such a situation, Pakistan and Afghanistan just need to win their matches to make it to the semi-finals. Then the team with better net run rate will go ahead. Pakistan’s run rate is already much better than Afghanistan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें